खल्लारी मंदिर में श्रद्धालुओं को नहीं होगी पेयजल कि असुविधा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने किया पाइप लाइन विस्तार का भुमिपूजन…
September 22, 2022बागबाहरा 22 सितंबर 2022/ खल्लारी मंदिर में श्रद्धालुओं के पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन विस्तार का भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन ।
बागबाहरा से पिथौरा सड़क मार्ग के किनारे माँ खल्लारी मंदिर विराजमान है जहां आवागमन के साथ धार्मिक अनुष्ठान के समय श्रद्धालुओं की अपार संख्या की दर्शन करने पहुंचते है। चूंकि मंदिर पहाड़ के ऊपर विराजमान है पथरीला जगह होने की वजह से ऊपर में बोर खनन असफल हो जाता है जिसके कारण पानी की किल्लत बनी हुई है । जनता की इस भीषण पेयजल की समस्या को ध्यान में देते हुए बागबाहरा कला पंचायत के आश्रित ग्राम करमापटपर के पास बोर खनन किया गया है जहां से पाईप के द्वारा पानी मंदिर तक उपलब्ध कराया जायेगा।
इस कार्य में लगभग डेढ़ लाख रुपये लागत आ रहा है जिसमे मेरे द्वारा अपने जनपद से एक लाख रुपया और ग्राम पंचायत बागबाहरा कला के द्वारा शेष राशि लगाकर यह कार्य पूरा किया जा रहा है। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच प्रीति सोनवानी , चोवा राम साहू ,पुनीत राम साहू ,तुलसी राम बरिहा ,हीरा लाल ठाकुर , भगवती ठाकुर ,सागर बरिहा एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।