एसएसपी ने महिला एएसआई को सस्पेंड और हेड कांस्टेबल को बर्खास्त किया .. दोनों ने मिलकर कि लाखों रुपए कि ठगी…

एसएसपी ने महिला एएसआई को सस्पेंड और हेड कांस्टेबल को बर्खास्त किया .. दोनों ने मिलकर कि लाखों रुपए कि ठगी…

September 21, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 21 सितंबर 2022/ चोरी, ठगी एवं फर्जीवाड़ा रोकने वाले पुलिस विभाग में ही , दो पुलिस कर्मियों ने किए लाखों रूपए कि ठगी। जीपीएफ खातों से 59 लाख की ठगी मामले में बिलासपुर एसएसपी ऑफिस में पदस्थ एएसआई मधुशिला सुरजाल को सस्पेंड और हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव को बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों ने मिलकर ही ठगी की घटना को अंजाम दिया था। सिविल लाइन थाने में दोनों पर 409, 420, 467, 468, 471 और 120 के तहत मामला दर्ज था। दो दिन पहले ही पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार एएसआई ( एम) के पद पर मधुशीला सुरजाल पदस्थ है। मधुशीला सुरजाल लंबे समय से फंड शाखा की रकम में हवलदार संजय श्रीवास्तव के साथ मिलकर रकम की हेरफेर कर रही थी।

रूटीन में फाइलों के अवलोकन के दौरान एसएसपी पारुल माथुर की नजर इन गड़बड़ियों पर पड़ी। दस्तावेजों में काफी कांट-छांट एसएसपी को दिखी।

जांच में DSP राजेश श्रीवास्तव को पता चला कि जीपीएफ़ समेत अन्य मद में रकम निकालने के लिए यदि कोई पुलिस कर्मचारी आवेदन देता है तो उसमें कूटरचना कर के कही अधिक रकम फंड प्रभारी मधुशीला सुरजाल के द्वारा निकाल ली जाती है। उन्होंने जांच के पहले हि फर्जीवाड़ा खुलने के डर से 1 करोड़ जमा करवा दिए थे। बाकी रकम पर पकड़े गए। जब कहीं जाकर मामला का खुलासा हुआ।

हवलदार संजय श्रीवास्तव शुरू से ही विवादित रहें है। पूर्व में बलात्कार केस में जेल जा चुका है। वही एक अन्य महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगा चुके है।