अजीत जोगी छात्र संगठन ने किया आयुष चिकित्सा शिक्षा संचनालय का किया घेराव
February 16, 2021DME संचालक RK सिंग ने नही ली ज्ञापन नाराज छात्रों ने ज्ञापन की कॉपी फाड़ जताई नाराजगी
आयुष शिक्षा चिकित्सा संचनालाय घेराव में सूयश नर्सिंग महाविधालय के छात्रों के अलावा 450 कि.मी. की दूरी तय कर सुरजपुर जिले से आए इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग रिसर्च सेन्टर कलुआ एवं सरगुजा के पुष्पेंद्र नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने अपने अपने महाविद्याल में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर समर्थन कर आंदोलन में शामिल हुए
अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने स्वस्थ मंत्री टीएस सिंहदेव बंगले का घेराव की चेतावनी दी
अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रवि चन्द्रवँशी ने कहा कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों को मानशिक रूप से परेशान करने के लिए बिना पैरेंट्स के जानकारी के फीस भुकतान का दबाव बनाना शर्मनाक
अजीत जोगी छात्र संगठन आयुष विश्वविद्यालय के प्रभारी नजीब अशरफ ने बताया कि जब तक छात्र छत्राओं की समस्या का समाधान नही किया जाएगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा
रायपुर : आज दिनांक 16/02/2021को अजीत जोगी छात्र संगठन के बैनर तले सूयश नर्सिंग महाविद्यालय कुम्हारी जिला दुर्ग छात्रों से अवैध फीस वसूली की मांगों को लेकर आयुष शिक्षा चिकित्सा संचनालाय रायपुर का घेराव किया DME संचालक RK सिंग को छात्र अपने मांगो से अवगत करवाया जिससे DME संचालक RK सिंग भड़क कर वापस लौटने लगे तभी नराज छात्रों ने ज्ञापन की कॉपी फाड़ नाराजगी जताई और जमकर नारे बाजी करते हुए नाराज छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बंगले की चेतावनी
सुयश कॉलेज के प्रबंधन द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान करने दबाव डाल फीस के रूप में डेवलोपमेन्ट फीस 10,000 रुपये लैब फीस 8000 रुपए लाइब्रेरी फीस 4000 रुपये ट्रांस्पोरशन फीस 2000 रुपये कुल 24000रुपए अधिक फीस जमा करने साथ यूनिफॉर्म 2000 बुक फीस 5000 देने का दबाव बनाया जा रहा है जबकि छात्रों का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन के तहत फीस 51 हजार रुपये जमा किया जा चुका है परंतु एक्स्ट्रा फीस बिना क्लास लगे देना संभव नही है जिसके लिए विगत एक माह से कॉलेज प्रबंधन से एक्स्ट्रा फीस की मांग कर रहे है लेकिन हमारी बात न सुनते हुए हमे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है फीस ना देने पर प्रैक्टिकल में कम नंबर देने का दबाव बनाया जाता है और जबकि कोरोना काल मे हम छात्र हॉस्टल में भी नहि रहे है तो भी हॉस्टल को पूरी फीस देने का दबाव बनाया जाते एव आयुष शिक्षा चिकित्सा संचनालाय घेराव में सूयश नर्सिंग महाविधालय के छात्रों के अलावा 450 कि.मी. की दूरी तय कर सुरजपुर जिले से आए इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग रिसर्च सेन्टर कलुआ एवं सरगुजा के पुष्पेंद्र नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने अपने अपने महाविद्याल में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर समर्थन कर आंदोलन में शामिल हुए
आज के प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप साहू छात्र संगठन प्रदेशाध्यक्ष रवि चन्द्रवँशी आयुष विश्वविद्यालय प्रभारी नजीब अशरफ राजराज बंजारे, अनिल भारती, अजय देवांगन’ हरीश रात्रे ,डेमन धीवर, अजय निषाद, हरीश कोठारी, अफसार अली, जितेंद्र चंद्रवंशी, लल्ला चंद्रवंशी, रोहित नायक,हरीश वर्मा, आदि शामिल थे