बागबाहरा- सालडबरी के ग्रामीणों ने न्याय कि मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा…
September 21, 2022बागबाहरा 21 सितंबर 2022/ विकासखंड के ग्राम
पंचायत खड़दरहा का आश्रित ग्राम सालडबरी के ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सालडबरी कि ग्रामीणों ने भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक अलका चंद्राकर के नेतृत्व में थाना में दर्ज मामलों की जांच कर रिपोर्टकर्ता पर कार्रवाई की मांग की गई।
श्रीमती अलका चंद्राकर ने बताया कि सालडबरी के ग्राम में शासकीय भूमि व मुक्तिधाम की भूमि जो कि पंचायत में शासकीय कार्य के लिए पूर्व प्रस्तावित है। उक्त भूमि को ग्राम सालडबरी के कमलसिंह ठाकुर पिता शोभाराम ठाकुर, किशन पिता नान्हू बहुर सिंह पिता तिहारू, जुगबाई पति महारसिंह, देवप्रसाद पिता बहुरसिंह द्वारा शासकीय भूमि पर जबरन कब्जा कर ग्रामीणों के द्वारा किए गए वृक्षारोपण को भी उखाड़ दिया गया है।
मामले को लेकर तहसील कार्यालय बागबाहरा व पुलिस थाना बागबाहरा में शिकायत के बाद जांच पड़ताल व स्थल निरीक्षण कर दोनों विभाग ने अपनी रिपोर्ट ग्रामीणों के पक्ष में दे दी गई है। वर्तमान में इन कब्जाधारियों द्वारा फिर से विशेष थाना में जातिसूचक गाली-गलौज की फर्जी रिपोर्ट लिखवाई गई है।
ग्रामवासी फर्जी रिपोर्ट को लेकर चिंतित है। पूर्व में भी कई बार ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। रिपोर्ट पर सही जांचकर ग्रामवासियों को न्याय दिलाने की मांग की गई है। रिपोर्टकर्ता पर कार्रवाई की मांग की गई है। इस अवसर पर पवन साहू, मोहन साहू, जगन्नाथ छुरा के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।