छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद में शिक्षक दिवस मनाया गया..

छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद में शिक्षक दिवस मनाया गया..

September 5, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 5 सितम्बर , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग बालिका गृह पुरानी बस्ती में शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की फ़ोटो में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मानसिक दिव्यांग बच्चों को भगवान शंकर ,पार्वती , गणेश एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के वेश में तैयार किया गया था ।

इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही गुरुजनों एवं परिषद के पदाधिकारियों के मध्य बाल पासिंग गेम भी खेला गया । कार्यक्रम में सभी गुरुजनों को श्रीफल एवं उपहार प्रदान कर सभी का सम्मान किया गया । तत्पश्चात परिषद कार्यालय में स्पीच थेरेपी सेंटर एवं बालगृह माना में कार्यरत गुरुजनों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चन्द्रेश शाह , संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम , प्रकाश अग्रवाल , श्रीमती इंदिरा जैन , महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण अधिकारी नवनीत स्वर्णकार एवं संजय निराला ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता जग्गी ने किया । इस अवसर पर पूजा मिसलवार , प्रभा शेन्द्रे , टिकेश्वरी साव , काजल सोनी , स्वेता सिंग , सृस्टि राव , कोरियोग्राफर पूजा , ठकेश्वर साहू , मिनेश साहू, भरत साहू, इन्द्रसेन एवं बालिका गृह , स्पीच थेरेपी सेंटर एवं बालगृह माना के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।