जैतूसाव मठ में धूमधाम से मनी राधाष्टमी, खीर, पूरी, मालपुआ, पंजीरी, खुरमी सहित 56 प्रकार का भोग लगाया गया
September 4, 2022
भगवान राधाकृष्ण को 56 प्रकार के भोग का प्रसाद चढ़ाया गया …
जैतूसाव मठ में धूमधाम से मनी राधाष्टमी, खीर, पूरी, मालपुआ, पंजीरी, खुरमी सहित 56 प्रकार का भोग लगाया गया
रायपुर, जनजागरूकता । पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन ऐतिहासिक जैतूसाव मठ में आज राधाष्टमी का पर्व परंपरागत और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान राधाकृष्ण को 56 प्रकार के भोग का प्रसाद चढ़ाया गया जिसमें खीर, पूरी, मालपुआ, पंजीरी, खुरमी आदि शामिल थे। दोपहर 12 बजे महाआरती की गई।
इस अवसार पर विशेष रूप से राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, ट्रस्टी अजय तिवारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुजनों को भोग प्रसाद का वितरण भी किया गया।
कोरोनाकाल में 2 साल से नहीं हुआ था आयोजन -अजय तिवारी
जैतूसाव मठ के ट्रस्टी अजय तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष मठ में परंपरा अनुरूप राधाअष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष भी मनाया गया, लेकिन पिछले 2 साल से कोविड-19 के कारण तमाम धार्मिक आयोजन बंद थे। इस वर्ष एक बार फिर से मंदिरों में आयोजन शुरू हुए हैं और भक्तों के आने का क्रम आरंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि भोग प्रसाद में सभी तरह के व्यंजन शामिल किए जाते हैं। खीर, पूरी, मालपुआ, पंजीरी, खुरमी आदि का भोग लगया जाता है। भगवान की आराधना के दौरान भजन कीर्तन के कार्यक्रम भी होते हैं।