24 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा करेगा मुख्यमंत्री आवास का घेराव, रायपुर पुलिस ने इन इलाकों के आवागमन पर लगाया प्रतिबंध

24 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा करेगा मुख्यमंत्री आवास का घेराव, रायपुर पुलिस ने इन इलाकों के आवागमन पर लगाया प्रतिबंध

August 22, 2022 0 By Central News Service

रायपुर। राजधानी रायपुर में 24 अगस्त को भाजपा के विरोध प्रदर्शन के चलते सियासी बवाल हो सकता है। एक ओर जहां बीजेपी तमाम मांगों को लेकर सीएम आवास घेरने की तैयारी में है, वहीं जिला प्रशासन भी सख्त रुख अपनाए हुआ है। ऐसे में हंगामे के चलते आम लोगों को परेशानी हो सकती है। कई सड़कों पर जाम लगने के आसार हैं। वहीं प्रशासन ने कई सड़कों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बंद करने की तैयारी आज से ही शुरू हो गई है। जिला प्रशासन पुख्ता तैयारी कर रही है।
रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। इनमें भारतीय जनता पार्टी के धरना प्रदर्शन और रैली को ध्यान में रखते हुए कुछ सड़कों पर एंट्री बैन कर दी गई है। कुछ सड़कों को डायवर्ट रूट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
यह सड़कें रहेंगी बंद—
कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
शास्त्री चौक से खजाना चौक
आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक।
पुलिस ने परिवर्तित मार्ग से होकर जाने लोगों से पहले ही अपील कर दी है।