जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू के नेतृत्व में क्षेत्र में मिली 13.80 लाख रूपये की स्वीकृति

जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू के नेतृत्व में क्षेत्र में मिली 13.80 लाख रूपये की स्वीकृति

August 22, 2022 0 By Central News Service



जीजामगांव — जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा लोकनाथ साहू के नेतृत्व में क्षेत्र 15 वे वित्त से विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है जिसमे पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण मद से मडेली में भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये , जीजामगांव में आदिवासी भवन ढलाई कार्य 1.5 लाख रूपये ,मडेली में गौरा गौरी चबूतरा निर्माण 80 हजार रूपये, मडेली में ओपन जिम सामग्री क्रय 1.5 लाख रूपये , सिहाद में साहू भवन में छत ढलाई कार्य 2 लाख रूपये, बिरेझर में साहू भवन समतलीकरण 50 हजार रूपये, सेलदीप में निर्मला घाट अहाता निर्माण कार्य 1लाख रूपये तथा नवागांव (क)में शीतला मंदिर के पास स्वच्छता सौंदर्य करण हेतु 1.5 लाख रूपये स्वीकृति श्रीमती साहू के प्रयासों से क्षेत्र में विकास कार्यों की मिली है। विकास कार्य की स्वीकृति पर लक्ष्मीनारायण साहू सरपंच ग्राम पंचायत मडेली, उपसरपंच पुष्कर साहू, सुरेश्वरी साहू पंच, इंद्र कुमार साहू, दसरू ध्रुव , सरपंच ग्राम पंचायत जीजामगांव सुलोचना महिलांगे , उपसरपंच घनश्याम पटेल, ग्राम सिहाद से संतोष साहू, सदाराम साहू, छबिलाल साहू, सरपंच ग्राम पंचायत सिलदीप पुष्पा साहू, सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव सोभद्रा मनोज साहू , बिरेझर से कमलेश साहू, गिरजा साहू सहित ग्रामीणों ने हर्ष जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।