
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि के जन्मदिन पर रही धूम… मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं विधायक सहित कांग्रेस जनों ने दिया बधाई..
August 20, 2022
महासमुंद 20 अगस्त 2022/ 19 अगस्त को जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि के जन्मदिवस को कांग्रेस जनों ने अपने अपने तरीके से मनाया कांग्रेस भवन में विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की उपस्थिति में विशाल केक काटकर ढोल नगाड़ों के साथ जन्मदिन मनाया गया। वही जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि ने अपने जन्मदिन की शुरुआत गंधेश्वर महादेव सिरपुर में पूजा अर्चना करके सिरपुर ट्रस्ट कार्यकर्ताओं के साथ झलप पटेवा सिरपुर ब्लांक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेताओं के साथ संगठनात्मक चर्चा कर अपने जन्म दिन की शुरुआत की जिसमें कांग्रेस जनों की सर्वत्र प्रशंसा एवं चर्चा होती रही सिरपुर पटेवा के कांग्रेस जिन्होंने कार्यक्रम आयोजित कर जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के आगमन पर खूब आतिशबाजी की मिठाई का वितरण करके जिलाध्यक्ष की दीर्घायु की कामना की। उपस्थित कांग्रेस जनों के प्रति धन्यवाद देते हुए रश्मि ने कहा कि मेरे जन्मदिन का जो आयोजन आप सभी ने करके कांग्रेस के प्रति सम्मान दिखाया है मेरी पहचान आपसे है कांग्रेस से है, मैं भविष्य में भी कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए आप सभी के सहयोग से कार्य करती रहूंगी।मेरा आप सभी से अनुरोध है कि जैसे मैं हमेशा से कहती हूं कि आप ना मेरे आगे चलिए ना मेरे पीछे चली केवल आप सभी मेरे साथ एवं कांग्रेस के साथ साथ चलिए।

सिरपुर के पश्चात रश्मि का काफिला तुमगांव के कांग्रेसियों के पास पहुंचा कांग्रेस जनों ने जिलाध्यक्ष का स्वागत साल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेट कर जन्मदिन मनाया जलकी के कांग्रेस जनों ने नारेबाजी करते हुए अपने ग्राम जलकी एवं आसपास के ग्रामीणों के साथ जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया एवं लड्डू का वितरण किया गया।
गृहग्राम बेमचा में भी धूमधाम से मना रश्मि का जन्म दिवस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर का जन्मदिन ग्राम वासियों सरपंच संघ एवं साथियों के साथ केक काटकर मनाया गया एवं फल का वितरण किया गया।
तत्पश्चात डॉ.रश्मि ने कांग्रेस भवन पहुंचकर कांग्रेसजनों से आशीर्वाद लिया कांग्रेस भवन पहुंचने पर कांग्रेसियों ने काफी समय तक आतिशबाजी कर पुष्प वर्षा करते हुए खुशी का इजहार किया।
जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि के साथ क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस जन आयोजन में पहुंच कर दीर्घायु की शुभकामनाएं प्रेषित करते रहे।

इस अवसर पर विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर,पूर्व विधायक मकसूदनलाल चंद्राकर,महिला बाल विकास आयोग की सदस्य अनिता रावटे, महिला नागरिक बैंक के अध्यक्ष अरुण शुक्ला, जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिला,उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद,खिलावन साहू,रवि निषाद,रवि कश्यप,सुनील शर्मा,सोमेश दवे, सुरेश द्विवेदी, गुरमीत चावला,गौतम सिन्हा,कुमार यादव,अरुण चंद्राकर,सती साहू,प्रमोद चंद्राकर,सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,अनवर हुसैन,शिव यादव, के के साहू,नायक सर,विजय बांधे,सलीम भाटी,गोविंद साहू,हीरा बंजारे ,भजन बंजारा, ममता चंद्राकर, लक्ष्मी देवांगन,राजू साहू,राधे सिन्हा,अरुण चंद्राकर,केशव चौधरी,नितेंद्र बैनर्जी, इमरान कुरेशी,हर्षित चंद्राकर,जय पवार,मुकेश चंद्राकर,मोती जांगड़े,निहाल सोनकर, निखिल चंद्राकर,राजा सोनी,हुलाश गिरी गोस्वामी,मोहन सिन्हा,मोती साहू,लीलू साहू,गणेश ध्रुव,सीटू सलूजा,राजा कोसा,राजू दीवान,आलोक नायक,तारा चंद्राकर,अन्नु चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर,विजय साव,अमन चंद्राकर, एरिस अनवर, देवेंद्र चंद्राकर, बादल मक्कड़,प्रकाश आजमानी, कुणाल चंद्राकर,माया पांडे,साधना सिंह,लक्ष्मी सोनी,मायाराम टंडन,नरेंद्र कौशिक, तेनु राम साहू राजेश सोनी कमलेश चंद्राकर, खेमराज ध्रुव,सचिन गायकवाड,आरती मंहंती, प्रतिभा यदु, नानक नामदेव, ईशु रोतिया,मंगलू ढीमर,हरिश्चंद्र ध्रुव,लक्ष्मी नारायण कहार,चूड़ामणि चंद्राकर छबीलाल भूमिका ध्रुव, थानवर यादव, अमर चंद्राकर जिलापंचायत सदस्य राधे लाल सिन्हा, मोहन सिन्हा, केशव चौधरी मायाराम टंडन, नोकेश चंद्राकर, गजाधर धीवर, निहाल सोनकर, संतोष, हर्षित चंद्राकर,जय पवार, इशु रौतिया, सोभित, नितिन बैनर्जी,मोती जांगड़े, डी आर नायक श्यामलाल, त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद),राधेश्याम ध्रुव(उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष ग्राम विकास समिति जलकी),केशव चौधरी,
रमेश चौधरी (सरपंच जलकी),जगन्नथ खैरवार ( सरपंच बासकुंडा),यादबाई जयंत ध्रुव ( सरपंच छपोराडीह)
ऋषि चौधरी (सरपंच प्रतिनिधि अचनकपुर),राजेश साव ( सचिव ग्राम विकास समिति जलकी),रामकुमार साहू , प्रेमलाल ध्रुव, गिरधारी पटेल , ताराचंदचौधरी, पुर्णिमा साहू (उपसरपंच जलकी),रामजी ध्रुव , राजकुमार भतप्रहरी ,हरिराम यादव, नारायण यादव।
सुखद संयोग
जिलाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि चंद्राकर के जन्मदिन पर सुखद संयोग रहा कि रश्मि का जन्म दिवस 19 अगस्त को ही हिंदू तिथि जन्माष्टमी के अवसर पर ही पड़ा जिस पर उपस्थित कांग्रेसियों ने कृष्ण जन्म उत्सव के साथ साथ जिलाध्यक्ष का जन्म की भी जन्म दिवस पूजा अर्चना के साथ मनाया गया।
यादगार पल
जिलाध्यक्ष ने अपना जन्म दिवस दिव्यांग जनों से उनके आवास पर जाकर उनके साथ केक काटा तो उपस्थित दिव्यांग जनों मध्य एक सुखद अनुभूति हुई। रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष को अपने बीच पाकर दिव्यांगजन काफी प्रफुल्लित हुए पश्चात भजन गाकर एवं संगीत में वातावरण में मिठाई आदि बांटकर फल वितरण किया गया इस अवसर पर उपस्थित दिव्यांग जनों के द्वारा कृष्ण राधा एवं अन्य स्वांग के साथ जन्मदिन को यादगार बना दिया जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर दिव्यांग जनों के शीर्घ स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद दिया।अंत में अपने प्रयासों से बनाए गए उपहारों को डॉ
रश्मि को भेंट किया गया जिसे अध्यक्ष ने सहेज कर रखने की बात कही।

डॉ.रश्मि की जन्म दिवस पर प्रमुख लोगों ने टेलिफोनिक बधाई दी 19 अगस्त को जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा टेलिफोनिक रूप से बधाई का सिलसिला लगातार जारी रहा। मोबाइल के माध्यम से बधाई देने वाले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी,प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी,प्रदेश प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला जी, संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव,वन निगम के अध्यक्ष विधायक देवेंद्र बहादुर,सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद,जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल आदि ने मोबाइल पर जिलाध्यक्ष को जन्मदिन पर बधाई इसके अतिरिक्त प्रदेश के नेताओं एवं संगठन के पदाधिकारी गणों के द्वारा बधाई संदेश प्रेषित किया गया।


