छत्तीसगढ़ देवांगन समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमे प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार किया गया

छत्तीसगढ़ देवांगन समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमे प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार किया गया

August 19, 2022 0 By Central News Service


छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के कार्यकारिणी की बैठक सुपेला भिलाई में आयोजित की गई। बैठक में माह परमेश्वरी की पूजा पश्चात प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री पुरुषोत्तम देवांगन जी द्वारा समाजिक संगठन समाजिक प्रगति वह समाज में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं उपस्थित सदस्यों से संगठन के विस्तार हेतु अपनी मनसा जाएगी ताकि समाज प्रदेश के समस्त जिला में सुसंगठित और पर संगठन का विस्तार कर सके और इकाई स्तर तक के सामाजिक सदस्यों की समस्या उनकी मांग तथा उनके सोच को प्रवेश स्तर में कैसे संचालित करें सामाजिक एवं सांस्कृतिक वह शैक्षणिक कार्यों को पुरे प्रदेश में एक रुकता कैसे प्रधान करें इस संदर्भ में विचार मंथन पश्चात एक बार स्पष्ट रुप से सामने आई कि प्रदेश में समाजिक संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ प्रकोष्ठ और कुछ पदों की नियुक्ति करके समाजिक कार्य को गति प्रदान किया जा सकता है इस संदरभ में अनेक वक्ता द्वारा अपनी-अपनी विचार रखें तथा बैठक में सर्वसम्मति से कुछ पदों का विस्तारिकरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री थैलेंद्र देवांगन को कार्यवाह महासचिव, श्री चंद्र जीत देवांगन को प्रदेश युवा अध्यक्ष तथा जिला स्तर चुनाव प्रभारी, मेजर जगदीश देवांगन जी को प्रदेश समन्वय प्रचार प्रसार मंत्री तथा प्रदेश प्रवक्ता, श्री संजय देवगन को प्रदेश संगठन मंत्री, श्री मुकेश कुमार देवांगन राजनांदगांव को प्रदेश संगठन मंत्री, श्री मुरली मनोहर देवांगन वकील दुर्ग को प्रदेश विधि सलाहकार नियुक्त किया गया।