वनांचल विकास खण्ड नगरी में स्काउटिंग के कार्यों को गति देने वार्षिक कार्ययोजना हेतु बैठक संपन्न

वनांचल विकास खण्ड नगरी में स्काउटिंग के कार्यों को गति देने वार्षिक कार्ययोजना हेतु बैठक संपन्न

August 3, 2022 0 By Central News Service


नगरी-धमतरी 03 अगस्त 2022/ वनांचल विकास खण्ड नगरी में स्काउटिंग के कार्यों को गति देने 2 अगस्त 2022 को विकासखंड स्रोत केंद्र सभा कक्ष नगरी में भारत स्काउट एवं गाईड्स विकासखंड संघ नगरी की कार्यकारिणी एवं परिषद् की संयुक्त बैठक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में नगरी विकास खण्ड में स्काउटिंग को गति प्रदान करने वार्षिक कार्य योजना बनाई गई।जिसमें विकास खण्ड स्तरीय, जिला एवं राज्य स्तरीय शिविर तथा कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया।

बैठक में बीईओ एवं सहायक जिला कमिश्नर सतीश प्रकाश सिंह, महेंद्र नेताम अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड संघ नगरी, श्रीमती दिनेश्वरी नेताम आजीवन सदस्य एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, डा.जी.आर.साहू उपाध्यक्ष, उमेंद राम मरकाम उपाध्यक्ष, श्रीमती सुलोचना साहू उपाध्यक्ष, राजेश तिवारी कोषाध्यक्ष, दूधेश्वर साहू सचिव, विमलेश मिश्रा सभापति, विमला धुर्वा सदस्य भारत स्काउट-गाइड संघ नगरी, जीवन लाल साहू, श्रीमती शशी बंसोर डी.टी.सी. तथा अन्य सदस्यों द्वारा नगरी विकास खण्ड में स्काउटिंग के कार्यो को बेहतर गति प्रदान करने हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित की गयी |

भारत स्काउट-गाइड संघ नगरी द्वारा विकासखंड स्तरीय कार्ययोजना 2022-23 के लिए शाला स्तर पर स्काउट पंजीयन के लिए 15 अगस्त तक तिथि निर्धारित की गयी है | कोटेश्वर धाम नगरी में वृक्षारोपण, हाईकिंग एडवेंचर मेचका में किया जाएगा । द्वितीय एवं तृतीय सोपान का आयोजन अगस्त माह के अंतिम में हाई स्कूल घठुला में किया जाएगा । स्काउट शिक्षकों के लिए बेसिक कोर्स 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कन्या शिक्षा परिसर दुगली में आयोजित किया जावेगा | 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन, 23 जनवरी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर शहीद स्मारक में द्वीप प्रज्वलित करना, भारत स्काउट के माध्यम से अप्रवेशी बच्चों को स्कूल तक लाने का प्रयास किया जावेगा |

सभी शालाओं में स्काउट गाइड अनिवार्य रूप से संचालित किया जावेगा | ग्राम पंचायत मुनईकेरा में नशामुक्ति एवं पालीथीन मुक्त कार्यक्रम किये जाने हेतु परिषद् के द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।