मुढ़ेना रोड़ के लिए मिली मंजूरी, ग्रामीणों ने किया संसदीय सचिव का अभिनंदन
July 16, 2022
महासमुंद 16 जुलाई 2022/ मुख्य मार्ग से ग्राम मुढ़ेना तक सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 17 लाख की मंजूरी मिलने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताते हुए अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण होने से काफी सहुलियत होगी।
आज शनिवार को जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर के नेतृत्व में उपसरपंच टीकम विश्वकर्मा, राजेश्वर साहू, करण सिंह राजपुत, टीकम निषाद, मिथलेश्वरी, गोमती विश्वकर्मा, धारणी निषाद, बिंदू साहू, मेनका विश्वकर्मा, मोनिका साहू, अमिता साहू, पिंकी निषाद, युवराज साहू, नारायण देवदास, गोमती साहू, दुलारी निषाद, रूखमणी साहू, कार्तिक निषाद, रूखमणी निषाद, श्याम बाई निषाद, हेमिन निषाद, यमुना देवदास, ईश्वरी देवदास, नर्मदा देवदास, संतोषी निषाद, मंजू सेन, महेश्वरी निषाद, खेमिन निषाद, तारणी निषाद, कुलेश्वरी निषाद, सुशीला निषाद आदि ग्रामीण संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग से ग्राम मुढ़ैना तक पहुंच मार्ग के जर्जर होने के कारण लंबे समय से ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की पहल पर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 17 लाख 20 हजार की स्वीकृति मिली है। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताते हुए अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से आवागमन में काफी सहुलियत होगी। वहीं संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में प्रवास के दौरान अक्सर मुढ़ेना मार्ग निर्माण की मांग की जाती रही है। जिसे गंभीरता से लेते हुए शासन का ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 17 लाख 20 हजार की स्वीकृति मिली है।