अग्रसेन महाविद्यालय में मुफ्त बूस्टर डोज सहित सामान्य टीकाकरण के लिए आयोजित हुआ विशेष शिविर

अग्रसेन महाविद्यालय में मुफ्त बूस्टर डोज सहित सामान्य टीकाकरण के लिए आयोजित हुआ विशेष शिविर

July 16, 2022 0 By Central News Service

रायपुर. केंद्र सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी पचहत्तर दिनों तक अठारह वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाने के विशेष अभियान के तहत आज अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आसपास के वार्ड निवासियों को बड़ी संख्या में कोविड के टीके लगाए गए. अग्रसेन महाविद्यालय के टीकाकरण केंद्र में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध होने की स्थिति में दूसरा डोज लेने के पात्र लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई. युवाओं और बड़ी उम्र के लोगों ने समान रूप से उत्साह दिखाते हुए इस अभियान का लाभ उठाया और कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई. सुबह से लेकर शाम चार बजे तक करीब ढाई सौ लोगों ने वैक्सीन लगवाई।इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कर्मचारी देवेश वर्मा मनोरमा वर्मा, ज्योति साहू और खूबचंद साहू सहित अन्य स्टाफ ने विशेष रूप से अपनी सेवाएं दीं.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा विगत चौदह जुलाई को अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भर में मुफ्त बूस्टर डोज लगाने के लिए विशेष अभियान चलाये जाने की घोषणा की गई थी. इसके पश्चात पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया है. महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी के अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभी टीका लगवाना ही एकमात्र उपाय है. इसलिए सभी नागरिकों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए. प्राचार्य डॉक्टर युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि महाविद्यालय में अध्यापन कार्य के अलावा सामाजिक दायित्वों के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास किये जाते हैं. इसी कड़ी में अग्रसेन महाविद्यालय ने अपने परिसर में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशासनिक अधिकारी अमित अग्रवाल ने इस अभियान को सार्थक पहल बताते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को विशेष रूप से धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ ने भी सहयोग किया.