जनमत चुराने वाले अब कांग्रेस कि नीतियां चुराने लगे.. छत्तीसगढ़ सरकार कि सभी योजना देश का मॉडल… रश्मि चंद्राकर
July 12, 2022महासमुंद 12 जुलाई 2022/ जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जनमत चुराने वाले अब कांग्रेस की नीतियां भी चुराने लगे हैं।
भूपेश बघेल “आइडिया मैन” हैं। इस बात की कल्पना पहले किसी ने नहीं की कि गोबर को रोजगार से जोड़कर न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति बदलेगी बल्कि आवारा पशुओं पर भी नियंत्रण होगा!
उत्तर प्रदेश जैसा भाजपा शासित राज्य आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तर्ज़ पर गोबर ख़रीदी योजना शुरु करने जा रहा है,ये इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस केवल वादे नहीं करती उस पर अमल करती है और यह प्रतिबद्धता सबके लिए मिसाल बनती है.जब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी 2₹ प्रति किलो में गोबर ख़रीदने वाली इस योजना को लेकर आए थे तब भाजपाइयों ने बड़े मज़े लेने की कोशिश की थी ,और अब देखिए उत्तर प्रदेश सरकार स्वयं यह गोधन न्याय योजना लागू कर रही है।
आगे श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि देखते हैं इस तरह भाजपा शासित अन्य राज्य कब तक गोधन न्याय योजना को अपनाते हैं | वैसे जिनके पास अपनी सोच या प्लान नही होते वे दूसरों की योजनाओं का ऐसे नक़ल ही कर सकते हैं |
छत्तीसगढ़ मॉडल की गोधन न्याय
योजना का मजाक उड़ाने वाले छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से माफ़ी मांगनी चाहिएआज हमारा नवा छत्तीसगढ़ मॉडल देश-विदेश में चर्चा बटोर रहा है और छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की तारीफ़ हर राज्य कर रहा है। अब छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की तरह ही उत्तरप्रदेश की सरकार ने भी गोबर की ख़रीदी शुरू करने का फ़ैसला लिया है। राजकीय चिन्ह का अपमान करने वाले भाजपा विधायक व् पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर आज किस मुंह से योगी सरकार के गोबर खरीदी के निर्णय का स्वागत करेंगे।
अब गोबर को उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह बना लेने का बहुमूल्य सलाह योगी जी को कब देंगे भैय्या ?जिस तरह छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की ख़रीदी की जा रही है उसी तरह अब उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी गोबर ख़रीदने का निर्णय लिया है। हमारा नवा छत्तीसगढ़ मॉडल एक मिसाल बन चुका है। गोबर को लेकर जिन्होंने हंसी उड़ाई थी।
आज वही लोग उसी गोबर के दम पर राजनीती करने का कोशिश की जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के कई लोगों के जीवन को रोशन करने वाली गोधन न्याय योजना अब भाजपा शासित राज्यों में भी लागू की जा रही है।जो कोई नहीं कर पाया, छत्तीसगढ़ ने कर दिखाया। हर तरफ गोधन न्याय योजना के बारे में ही चर्चा है।कथित गुजरात मॉडल वाले आजकल छत्तीसगढ़ मॉडल गुनगुना रहे हैं।