महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस कमेटी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…”कमाई अठन्नी खर्चा रुपैया” देश संकट काल में – डॉ रश्मि चंद्राकार

महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस कमेटी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…”कमाई अठन्नी खर्चा रुपैया” देश संकट काल में – डॉ रश्मि चंद्राकार

July 10, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 10 जुलाई 2022/ केंद्र सरकार के बेतहाशा महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम जी के निर्देश पर महासमुंद महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस भवन के समक्ष नेहरू चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर एवं कांग्रेस कमेटी महिला शहर अध्यक्ष अन्नू चंद्राकर के द्वारा किया गया। धरना प्रदर्शन करके नरेंद्र मोदी के बीजेपी सरकार के द्वारा आम जनता के ऊपर बेतहाशा महंगाई का जो बोझ बढ़ा दिया है। उसके विरोध में जमकर नारेबाजी की गई एवं कांग्रेसजनों के द्वारा बीजेपी की नेताओं के द्वारा देश के महंगाई को नियंत्रित ना कर पाने की अक्षमता को बताते हुए तत्काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को त्यागपत्र देकर देश पर बढ़ गए,आर्थिक बोझ एवं देश की जनता के ऊपर लादे जाने वाली महंगाई से मुक्त करने की मांग की गई।


डॉ.रश्मि चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहीं कि आज देश में चारों तरफ महंगाई की हाहाकार हैं। अच्छे दिन लाने का वादा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के जनता के लिए बुरे दिन ला दिए ₹60 का पेट्रोल ₹110 एवं ₹40 का डीजल को ₹100, गैस की कीमत 350 से 1100 इन 8 सालों में कर दिया गया है खाने का तेल जोकि 80 में मिलता था आज 250 के करीब है हर चीज में महंगाई इस तरह बढ़ाई गई है कि देश का आम नागरिक अपने जीवन यापन करने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहा है फिर भी महंगाई की मार से उबर नहीं पा रहा है। “कमाई अठन्नी और खर्चा रुपैया” देश आज संकट काल से गुजर रहा है अपनी आक्षमता को छुपाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तरह-तरह की योजनाएं बनाकर महंगाई से आम व्यक्ति के दिमाग को परिवर्तित करने के लिए उपाय निकाल रही है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी यह ना भूले कि भारत की जनता सह जाती है लेकिन जब चुनाव आती है तब सिर्फ प्याज के ऊंचे दामों के कारण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के सरकार को भी गिरा देती है तो यह बीजेपी की सरकार इस गलतफहमी में ना रहे की जनता कुछ नहीं जानती।


जनता जब अपने में आती है तो सरकार हिला देती है। सती साहू महिला प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बीजेपी सरकार को कोसते हुए यह अपील की जल्द से जल्द महंगाई को दूर करें अन्यथा देश की आधी आबादी महिला शक्ति इस देश में बीजेपी के सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित होकर आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सरकार को हराने के लिए कमर कस ली है।कार्यक्रम में अन्य महिलाओं ने भी अपने विचार रखे तथा मोदी सरकार को जमकर कोसा गया।

जिसमें डॉ.रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष,खिलावन बघेल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी,संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री, अन्नु चंद्राकर शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस, ब्रिजेन बंजारे सरपंच,सती साहू प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस,निरंजना चंद्राकर,भूमिका ध्रुव,ममता चंद्राकर,दुर्गा ठाणेकर,प्रतिभा यदु,समीक्षा,लक्ष्मी सोनी,योजना सिंह,यमुना वर्मा,आरती महंती,दशोदा ध्रुव,शहर उपाध्यक्ष राजू साहू,प्रदीप चंद्राकर,सुनील चंद्राकर,चंद्रेश साहू,बीआर वर्मा,अजय भोई,अशोक चंद्राकर एवं अन्य महिला नेत्री ने खाली सिलेंडर और तख्ती के साथ जोरदार प्रदर्शन किया कार्यक्रम के अंत में महिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अन्नू चंद्राकर ने आभार व्यक्त की।