समस्याओं के निराकरण के लिए तुंहर विधायक तुंहर द्धार अभियान का आगाज… संसदीय सचिव ने बिरकोनी में किया सघन जनसंपर्क चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, त्वरित निराकरण का दिलाया भरोसा…

समस्याओं के निराकरण के लिए तुंहर विधायक तुंहर द्धार अभियान का आगाज… संसदीय सचिव ने बिरकोनी में किया सघन जनसंपर्क चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, त्वरित निराकरण का दिलाया भरोसा…

July 7, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 07 जुलाई 2022/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए तुंहर विधायक तुुंहर द्वार अभियान का आगाज हुआ।

आज गुरूवार को ग्राम बिरकोनी में संसदीय सचिव चंद्राकर ने सघन जनसंपर्क किया। बाद इसके चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।


संसदीय सचिव चंद्राकर के ग्राम बिरकोनी पहुंचने पर सरपंच ताम्रध्वज निषाद सहित ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। बाद इसके संसदीय सचिव चंद्राकर ने गांव का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताते हुए मांग रखी।

सतनाम पारा के भुरूराम कुर्रे, राजेश्वर, पुनेश्वर कुर्रे आदि ने पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि मुहल्ले के पास में ही तीन एचपी का मोटर चलता है जिसे पाइपलाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति कराई जाए। साथ ही गली में सीसी रोड, प्राथमिक शाला में आहाता निर्माण, परसवानी रोड से होते हुए आंगनबाड़ी तक मार्ग निर्माण, सोलर लाइट लगाने व तालाब में पचरी निर्माण की मांग रखी।जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद इसके संसदीय सचिव चंद्राकर ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं का जिक्र करते हुए उनका लाभ उठाने का आव्हान किया।

अभियान में प्रमुख रूप से मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, खिलावन बघेल, दाऊलाल चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर, संजय शर्मा, जसबीर ढिल्लो, हार्दिक सोना, कुलेश्वर ठाकुर, चंदन चंद्राकर, ताम्रध्वज निषाद, गंगा राम तारक, आवेज खान ममता चंद्राकर, विजय चंद्राकर, शत्रुघन यादव, माणिक साहू, दीनबंधु चंद्राकर, रामा यादव, बिहारी पटेल, डोमन साहू, दीपक साहू, केजुराम साहू, शिव पटेल, राजेश ढीढी, चूड़ामणि पटेल, रवि साहू आदि मौजूद रहे।