सभी रूट पर सिटी बस प्रारंभ करने की मांग माकपा ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

सभी रूट पर सिटी बस प्रारंभ करने की मांग माकपा ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

July 1, 2022 0 By Central News Service


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने शहर में सभी रूटों पर सिटी बस चलाने की मांग की है । उल्लेखनीय है कि करोना के चलते अनेक रूट की सिटी बस बंद की गई थी उसके बाद मंत्रालय और कुछ सीमित रास्तों पर उसे बहाल किया गया था लेकिन अभी भी अधिकतर रूटों पर सिटी बस बहाल नहीं की गई है जिससे सार्वजनिक परिवहन के।अभाव में जहां एक ओर आम लोगो को।आवागमन में भारी असुविधा और।खर्च के।बोझ वहान करने पड़ रहे है वहीं सार्वजनिक परिवहन सेवा के।अभाव में निजी वाहन के बड़े उपयोग से सड़क पर यातायात का दबाव भी बढ़ा है । पार्टी ने महंगाई के इस दौर और पेटोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमत से त्रस्त आम नागरिकों के लिए इस आवश्यक सेवा को तत्काल बहाल करने की मांग करते हुए सभी मार्गों पर सिटी बस प्रारंभ करने जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन सौपा । माकपा नेता धर्मराज महापात्र, जिला सचिव प्रदीप गभने, के के साहू, साजिद रजा के एक प्रतिनिधिमंडल ने यह ज्ञापन सौंपा।