जनसेवा केंद्र में कर्मकारों का होगा निःशुल्क पंजीयन..
June 29, 2022
महासमुंद 29 जुन 2022/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निवास पर स्थित जनसेवा केंद्र में संगठित कर्मकार व असंगठित कर्मकारों का निःशुल्क पंजीयन किया जाएगा। वहीं श्रम विभाग से संबंधित कार्यों व योजनाओं का आवेदन भी मुफ्त में होगा। संसदीय सचिव चंद्राकर की पहल से श्रमिकों को योजनाओं का लाभ उठाने में सहुलियत हो सकेगी।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक निवास में जनसेवा केंद्र संचालित की जा रही है। जहां संगठित कर्मकार व असंगठित कर्मकारों के पंजीयन की सुविधा है। कर्मकारों का पंजीयन निःशुल्क होगा। उक्त जानकारी देते हुए दुर्गेश साहू ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महतारी जतन योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, कर्मकार मृत्य एवं दिव्यांगता सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना, दुर्घटना चिकित्सा सहायता योजना सहित श्रमिकों की स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाकर समाज में उन्हें आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग से संबंधित सभी कार्य, संगठित व असंगठित कार्ड, नवीनीकरण सहित सभी योजनाओं का आवेदन निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने श्रमिकों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया है।