कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन…
June 18, 2022
महासमुंद 18 जुन 2022/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के डॉ. रश्मि चंद्राकर के आह्वान पर जिले के संपूर्ण ब्लाको में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ताओं के ऊपर ई. डी.की कार्यवाही, लाठीचार्ज,वाटर केनन का उपयोग एवं दिल्ली के कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में पुलिसिया घुसपैठ को लेकर कांग्रेस कमेटी महासमुंद के द्वारा कांग्रेस भवन चौक में धरना दिया गया।
जिसमे जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि ने केंद्र की मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए विपक्ष को सी.बी.आई. के माध्यम से दबाने का प्रयास जो किया जा रहा है उस पर रोष जाहिर किया, रश्मि ने कहा कि मोदी सरकार के 8 सालों में विपक्ष उनके सहयोगियों के अतिरिक्त उद्योगपतियों पर अखबारनविसो पर 1700 मामले ई.डी.एवं सी.बी.आई. के द्वारा दायर किए गए।जिसमे मात्र 9 मामले में कन्वेंशन जारी हुवा,शेष मामले खारिज हो गया। इस प्रकार केवल परेशान करने के लिए जनता की आवाज को कुचलने के लिए मोदी सरकार सी.बी.आई. का दुरुपयोग कर रही है जो कि निंदनीय है।
उक्त मामले को लेकर माननीय राष्ट्रपति महोदय जी को कांग्रेस कमेटी के द्वारा वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेषवश सत्ता के ताकत का दुरुपयोग करते हुए केंद्रीय एजेंसियों जैसे प्रवर्तन निदेशालय,सी.बी.आई.आयकर सहितकी विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं के विरुद्ध असंवैधानिक रूप से दबावपूर्वक कार्यवाही करते हुए डराने व दबाने का प्रयास किया जा रहा है,जिसका समस्त कांग्रेस जनों ने विरोध करते है।
केंद्र सरकार ने पार्टी पदाधिकारियों एवम वरिष्ठ नेताओं को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति के बीना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के रूप में बदल दिया है। पुलिस नेताओ, कार्यकर्ताओं एवम पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी से मारपीट किया जा रहा है। सत्य की इस लड़ाई के लिए सत्याग्रह शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एकजुटता को कुचलने के लिए केंद्र सरकार क्रूरता पूर्वक बल का प्रयोग कर रही है जिसका कांग्रेसजनों ने कड़ी निंदा किया।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजनों ने देश में लोकतांत्रिक और प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने हेतु इस प्रकार की दबावपूर्वक कार्यवाही पर रोक लगाने लगाया जाने तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में घटित उक्त मामले को संज्ञान में लेकर प्रकरण पर हस्तक्षेप करने हुवे केंद्र सरकार को इस पर तत्काल रोक लगाएं जाने हेतु समुचित निर्देश प्रदान करने की महामहिम राष्ट्रपति से मांग की गई है।धरना प्रदर्शन में डॉ.रश्मि चंद्राकर प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल शहर उपाध्यक्ष राजू साहू,नितेंद्र बैनर्जी,अन्नू चंद्राकर ने अपने विचार व्यक्त किया।
कांग्रेस नेताओं ने मोदी के खिलाफ विचार रखा एवं करवाई पर रोक लगाने के साथ-साथ दिल्ली के अखिल भारतीय कांग्रेस दफ्तर पर पुलिसिया कार्यवाही की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई इस संदर्भ में महामहिम राष्ट्रपति के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
उक्त अवसर पर कांग्रेसजन उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर, संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री, खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष, ढेलु निषाद ग्रामीण अध्यक्ष, सोमेश दवे,गुरमीत चावला ,राजू साहू,गौरव चंद्राकर,लक्ष्मी देवांगन,अन्नू चंद्राकर,लक्ष्मी सोनी एल्डरमैन अनवर हुसैन,सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,प्रदीप चंद्राकर,छन्नू साहू,तुलसी साहू,मिंदर चावला,लखन चंद्राकर,हर्षित चंद्राकर,सचिन गायकवाड़,शाहबाज राजवानी,मनोहर ठाकुर,बसंत चंद्राकर,नितेंद्र बैनर्जी, निर्मल जैन,चंद्रेश साहू,सतीश कन्नोजे,संतोष धीवर,संतोष कहार,मोती साहू, लीलू साहू,गणेश राम टंडन आदि ने केंद्र सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिया,मंच संचालन खिलावन बघेल ने किया आभार प्रदर्शन ढेलु निषाद ने किया।