सीएम ने बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम ने बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को दिए निर्देश

June 10, 2022 0 By Central News Service

रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। बोरवेल से बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी है।
10 वर्षीय बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया।बोरवेल में फसे बच्चे तक खाना एवं ऑक्सीजन पहुँचाया जा रहा है। कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।

कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल, एसडीएम रेना जमील सहित मौके पर सभी अधिकारी उपस्थित है।कटक और बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम यहां के लिए रवाना हो चुकी है।
जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है।
आसपास के एरिया में किया गया बेरिकेडिंग,पर्याप्त लाइटिंग के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम तैनात की गई है।