महासमुंद जिला स्तरीय नवसंकल्प शिविर कार्यशाला का आयोजन 14 जून को
June 9, 2022महासमुंद 09 जुन 2022/ उदयपुर नव संकल्प शिविर घोषणानुरूप प्रदेश स्तरीय नवसंकल्प शिविर रायपुर में लिये गए निर्णय के अनुसार,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देश पर जिला स्तरीय नवसंकल्प शिविर का कार्यशाला का आयोजन 14 जून 2022 मंगलवार को महासमुंद में आहूत किया गया है।
आयोजना की सफलता के लिए महासमुन्द कांग्रेस भवन में महासमुंद जिला के संगठन प्रभारी कन्हैया अग्रवाल की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के द्वारा बैठक आमंत्रित की गई। जिसमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षगण विभिन्न प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षगण युवा कांग्रेस, महिला काग्रेस एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक डॉ. रश्मि चंद्राकर के द्वारा नव संकल्प शिविर के प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए शिविर की तैयारी की जानकारी प्रस्तुत की। प्रभारी कन्हैया अग्रवाल जी के द्वारा प्रदेश कांग्रेस के द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुवे, कार्यक्रम की रूपरेखा,समितियों का गठन,आमंत्रित कांग्रेसजनों की सूची, कार्यकम मेंअतिथियों का उद्बोधन, उदयपुर नवसंकल्प के एजेंडा आदि पर विचार व्यक्त करते हुए।दो सत्र में कार्यशाला करने का निर्णय लिया गया।
प्रथम सत्र में 10:30 से 2:00 तक कार्यक्रम तत्पश्चात भोजन अवकाश एवं उसके पश्चात 3:00 बजे से द्वितीय सत्र की शुरुआत करने का निर्णय हुआ।
प्रथम सत्र के दौरान प्रदेश संगठन एवं सत्ता से संबंधित नेतागण एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेसियों के द्वारा अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी एवं द्वितीय सत्र में जिले के चारों विधायक एवं अन्य कांग्रेसजनों के द्वारा विचार प्रस्तुत किया जाएगा।
इस दौरान पार्टी के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिए गए कार्यक्रम,पदयात्रा,केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन एवं 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विभिन्न आयोजनों के साथ-साथ संगठन की समय सारणी के अनुसार बैठक लेकर विभिन्न आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे,महासमुंद जिला का संगठन प्रभारी कन्हैया अग्रवाल,डॉ.रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष,संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री,महासमुंद शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ब्लॉक अध्यक्षगण ढेलु निषाद,खिलावन साहू,रवि निषाद,पुष्पेंद्र पटेल,सरपंच ब्रिजेन बंजारे,अन्नू चंद्राकर,ममता चंद्राकर युवा काग्रेस अध्यक्ष अमन चंद्राकर, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भूपेश पोपट,आदिवासी कांगेस अध्यक्ष खेमराज ध्रुव,सचिन गायकवाड, बुधेश्वरी डडसेना,वरिष्ठ कांग्रेसी लेख राम दीवान,देवराज शाह ठाकुर,नितेंद्र बनर्जी,सुरेश पटेल इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन महासमुंद शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने किया।