गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रक्त संग्रहण शिविर..
January 27, 2021माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा दिनांक 26.01.2021 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सिटी ब्लड बैंक विवेकानंद आश्रम, रायपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 8.00 से दोपहर 2.30 बजे तक थैलीसीमिया से ग्रसित मरीज़ों के लिए किया गया। प्रतिवर्ष 150 यूनिट ब्लड इन मरीज़ों के लिए मंडल द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
आज इस कोविड महामारी के कारण समाज में हर तरफ रक्त की कमी के कारण लोगों को अपने परिजनों की जान से हाथ धोना पड़ा जिसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है, उसके बावजूद माहेश्वरी युवा मंडल के युवा साथियों ने जरूरत के समय अपना योगदान दिया। आज हमारा 35 यूनिट ब्लड का प्रबंध इस कार्यक्रम के माध्यम से हो गया है। पुरुषों एवं युवाओं सहित महिला श्रीमती सुमन जी राठी, कु. आयुषी राठी, कु. अंजली लखवानी, श्रीमती अनामिका सेन, श्रीमती संगीता चांडक ने भी रक्त संग्रहण शिविर में अपना योगदान दिया। मंडल के सचिव अभिषेक राठी ने बताया कि इस वर्ष कुल 7 नए युवक एवं युवतियों ने पहली बार रक्तदान किया।
यह आयोजन प्रतिवर्ष सिटी ब्लड बैंक, विवेकानंद आश्रम, रायपुर में की जाती है। मंडल अध्यक्ष श्री अविनाश बागड़ी ने बताया कि मंडल द्वारा विगत 13 वर्षों से रक्त संग्रहण का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सिटी ब्लड बैंक से डॉ. मनोज लांजेवार जी, थैलीसीमिया सोसाइटी के सचिव श्री जगदीश लाहेजा जी एवं उनकी टीम और माहेश्वरी सभा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमति संगीता जी चांडक, सभा के पदाधिकारी डॉ श्री रवि जी राठी, श्री अनिल जी बजाज एवं माहेश्वरी युवा मंडल के पूर्व अध्यक्षों, युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अविनाश जी बागड़ी, सचिव श्री अभिषेक जी राठी, संयोजक भाई श्री अजय जी सारड़ा एवं भाई श्री निलेश जाजू थे। मंडल के सभी सदस्यो के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।
उपरोक्त जानकारी माहेश्वरी युवा मंडल के प्रचार प्रसार प्रभारी नीलेश जाजू द्वारा दी गई।