बहुचर्चित सोमानी अपहरण कांड सुलझाने वाले 65 पुलिसकर्मियों को मिला राज्य सरकार का तोहफा…

बहुचर्चित सोमानी अपहरण कांड सुलझाने वाले 65 पुलिसकर्मियों को मिला राज्य सरकार का तोहफा…

May 27, 2022 0 By Central News Service


रायपुर 27 मई 2022/ आज छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपहरण कांड कि गुत्थी सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को तोहफा दिया। दो साल पहले 8 जनवरी 2020 को राजधानी में हुए बड़े अपहरणकांड की गुत्थी सुलझाने वाले 65 पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इस मामले को जल्द सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों के वेतन मे वृद्धि कर दी गई है। गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए 6 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी, 5 निरीक्षक, 2 उप निरीक्षक, 3 सहायक उप निरीक्षक, 12 प्रधान आरक्षक और 37 आरक्षकों को वेतन वृद्धि की अनुमति दे दी है।

आपको बता दें मामले को जल्द सुलझाने और आरोपियों की धर पकड़ कर उद्योगपति को सही सलामत राजधानी वापिस लाने पर सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस कर्मियों के वेतन वृद्धि की घोषणा की थी।

क्या हुआ था उस साल

8 जनवरी साल 2020 में उद्योगपति प्रवीण सोमानी का सिलतरा स्थित उनकी फैक्ट्री से घर जाने के दौरान कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लखनऊ ले गई थी जहां उन्हें बंधक बनाया गया था और उनके घर वालों से फिरौती की मांग की थी। आरोपियों ने अपने आप को ईडी का बताया और व्यापारी को अपने साथ सिलतरा ले गए।

वहां से वह व्यापारी को कटनी और फिर इलाहाबाद ले गए और आरोपियों ने व्यापारी के परिजनों को कॉल कर फिरौती की मांग की. आपको बता दें कि अपहरणकर्ताओं लगभग 50 करोड़ से ज्यादा की फिरौती की मांग की थी। जिसके बाद मामला काफी हाई प्रोफाइल बन गया था। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी थी।

इस गैंग की तलाश में उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा हरियाणा, गुजरात समेत इस गिरोह के लोगों की तलाश की गई थी। गैंग का मुख्य सरगना पप्पू था। राजधानी पुलिस का इस काम मे उत्तर प्रदेश पुलिस, बिहार पुलिस ने काफी सहयोग दिया था।