शहर की तरह गांवों में घरों तक नल से पहुंचेगा पानी… भावा और सराईपाली में 75 लाख की लागत से बनेगी पानी टंकी.. संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण का शुभारंभ…

शहर की तरह गांवों में घरों तक नल से पहुंचेगा पानी… भावा और सराईपाली में 75 लाख की लागत से बनेगी पानी टंकी.. संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण का शुभारंभ…

May 16, 2022 0 By Central News Service


संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुन्द 16 मई 2022/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने झलप-पटेवा क्षेत्र के भावा व सराईपाली (भटगांव) में करीब 75 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया।


ग्राम पंचायत भावा व सराईपाली में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य घांसु दीवान, खिलावन साहू, दारा साहू, हेमन्त डड़सेना, दिलीप चंद्राकर, आलोक नायक, डागा साहू, खोम सिन्हा, नरेश अग्रवाल, रमन सिंग ठाकुर, पोखन चंद्राकर, यादराम आदि मौजूद थे।

संसदीय सचिव चंद्राकर जी ने ग्राम भावा व सराईपाली में पूजा-अर्चना पश्चात पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों और प्रदेश के समुचित विकास के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। शासन के प्रयासों क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री बना है, जो प्रदेश के साथ ही किसानों के विकास का काम कर रहा है। किसानों, मजदूरों और गरीबों के दर्द को समझकर जनसरोकार के अनेक नीतिगत फैसलों से आज किसान, गरीब, मजदूर सहित सभी वर्ग खुशहाल हैं। राज्य सरकार के किसान हितैषी फैसलों से राहत मिल रही है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती विमला साहू, लखन साहू, राजू साहू, राजकुमार ठाकुर, सौरभ सोनी, हरिराम मोंगरे, विजय लक्ष्मी, नोहर ध्रुव, उमाशंकर पटेल, मोहित दीवान, कुमार बरिहा, शेखर साहू, मोहन ध्रुव, कन्हैया केवट, रोहित चौहान, थानसिंग दीवान, नारायण दीवान, पंचराम दीवान, अनकुमार दीवान, भुखाऊ दीवान, सोनसाय, डॉ यादराम साहू, राजेश दीवान, चंद्रकुमार दीवान, यशवंत दीवान, पवन सोनी, तोपसिंग, पिलासिंग, अवधराम दीवान, संतराम दीवान, गजेंद्र साहू, सत्यनारायण साहू, गज्जूराम साहू, दुलेश्वर दीवान, खेमराज आदि मौजूद थे।



सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन


ग्राम पंचायत भटगांव के आश्रित ग्राम फरफौद में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव चंद्राकर जी ने भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण होने से विभिन्न आयोजन के लिए सहुलियत हो सकेगी।