ब्रेकिंग : भाजपा का जेल भरो आंदोलन,बृजमोहन सहित 500 भाजपाईयों ने दी गिरफ्तारी..

ब्रेकिंग : भाजपा का जेल भरो आंदोलन,बृजमोहन सहित 500 भाजपाईयों ने दी गिरफ्तारी..

May 16, 2022 0 By Central News Service

रायपुर. बीजेपी का जेल भरो आंदोलन पूरे प्रदेश में सफल रहा है. सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपाईयों ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. राजधानी में सीएम हाउस का घेराव करने निकले भाजपाई नेता गिरफ्तार किए गए हैं. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह सरकार डरी हुई है और तानाशाह बन गई है. सभी को जेल परिसर में रखा गया है. दावा है कि पूरे प्रदेश में 500 से ज्यादा भाजपाईयों ने गिरफतारी दी है.

बीजेपी का जेल भरो आंदोल आज दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुआ. राजधानी में पुलिस को चकमा देकर बीजेपी कार्यकर्ता निकल गए. राजधानी रायपुर में जेल भरो आंदोलन के दौरान भाजपा ने प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन किया. पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बस से जेल भेजा है. इनमें पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा नेत्री आभा जैन, श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास, देवजी भाई पटेल, भाजपा नेता केदार गुप्ता, उमेश घोरमोड़े, सुनील चौधरी, शिव दुबे भाजपा नेत्री हर्षिता पाण्डे, इत्यादि नेता शामिल हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि अघोषित आपातकाल का पुरजोर विरोध करेंगे, सबने ठाना है चाहे जो भी हो हम जेल भरेंगे.

राजधानी के ही तेलीबांधा में संगठन महामंत्री पवन साय के साथ भाजपा प्रवक्ता नरेश गुप्ता, दीपक महस्के, नवीन मारकण्डे सहित 529 लोगों ने दी गिरफतारी.

इसी तरह कबीरधाम जिले में धरना प्रदर्शन में सांसद संतोष पाण्डे, भाजपा नेता विजय शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. भाजपा का दावा है कि कांग्रेस सरकार द्वारा लगाये गये अघोषित आपातकाल और काले कानून का विरोध करने के लिए जेल भरो आंदोलन चलाया गया है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि सरकार से संरक्षण प्राप्त लुटेरे बेख़ौफ़ होकर आतंक मचा रहे हैं। नक्सलियों के बाद चोर लुटरों को भी यही लगने लगा है, छत्तीसगढ़ में तो उनकी सरकार है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूँ कि 16 मई को कांग्रेस सरकार के काले क़ानून के खिलाफ होने वाले जेल भरो आंदोलन में शामिल होकर लोकतंत्र बचाने की इस लड़ाई में अपनी सहभागिता दें.

प्रदेश भाजपा ने टिवट किया है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आते ही ठगी, भ्रष्टाचार, वादाख़िलाफ़ी का अनुमान था, पर उफ़्फ़ ये तानाशाही!! तुम्हारे काले कानून का पुरजोर विरोध करेंगे, हम जेल भरेंगे।

भाजपा नेता नंद कुमार साहू ने कहा कि प्रदेश में पैदा हुए जनाक्रोश से, लोकतांत्रिक प्रदर्शनों से कांग्रेस सरकार डर गयी है। उसने रैली, धरना, प्रदर्शनों, धार्मिक आयोजनो, असहमति की आवाज़ों को कुचलने का आदेश दिया है। भाजपा के जेल भरो आंदोलन में शामिल हो कर प्रदेश की तानाशाह कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।