पति पत्नी के पवित्र रिश्ता हुआ कलंकित.. पिकनिक ले गए,खाना खिलाए, शापिंग कराएं… फिर पति ने बड़ी बेरहमी से कर दी पत्नी कि हत्या…

पति पत्नी के पवित्र रिश्ता हुआ कलंकित.. पिकनिक ले गए,खाना खिलाए, शापिंग कराएं… फिर पति ने बड़ी बेरहमी से कर दी पत्नी कि हत्या…

May 16, 2022 0 By Central News Service

 दुर्ग 16 मई 2022/ सात बंधनों से बंधे पति पत्नी कि रिश्ता अटूट विश्वास पर अडिग है। पर क्या आज के स्वार्थी दुनिया में यह कह पाना संम्भव है। ऐसे ही दिल को दहलाने वाली हादसा हुआ, जहां पति ने अपनी पत्नी कि बेरहमी से हत्या कर दी और इतना हि नहीं उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक मैसेज भी भेजा कि मेरी पत्नी को कोई ढुंढ कर ला दे।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के अंजोरा चौकी पुलिस उतई थाना अंतर्गत ग्राम परसाही निवासी का है, गुलशन देशमुख 13 मई दिन शुक्रवार को अपनी पत्नी नंदनी देशमुख को पिकनिक जाने के बहाने घुमाने ले गया था। दोनों मोटरसाइकिल से मनगटा डोंगरी घूमने निकले थे। अपनी पत्नी के मनपसंद चीजों को खिलाया पिलाया, जी भर कर शॉपिंग कराई और उसके बाद उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस को गुमराह करने मनगढ़ंत कहानी बताई

इसके बाद आरोपी ने उसके लापता होने की मनगढ़ंत कहानी पुलिस को सुनाई। आरोपी ने पुलिस से कहा कि सममड़ा चौक बाईपास रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर वह अपने मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने के लिए रुका। पंप बंद था तो वह नंदनी को वहीं खड़ा कर आधा किलोमीटर आगे स्थित दूसरे पेट्रोल पंप चला गया। वहां से लौटा तो नंदनी गायब थी। बहुत तलाश करने पर भी कहीं पर नहीं मिलीं ।

आरोपी पति गुलशन और उसकी पत्नी नंदनी

जानकारी के मुताबिक़ आरोपी ने पत्नी को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया में भी मेसेज वायरल किये थे, कि मेरी पत्नी को कोई ढुंढ कर लाएं.. नंदनी तुम्हारे बिना मैं जी नहीं पाऊंगा जहां पर हो आ जाओ…

पुलिस को उसके घड़ियाली आंसुओं पर संदेह हुआ तो कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुलशन बीएसपी में ठेका श्रमिक है। चार साल पहले उसकी शादी नंदनी से हुई थी। आरोपी ने बताया कि वह नंदनी से प्यार नहीं करता था और इन चार सालों में उनको कोई संतान भी नहीं है। उसने बताया कि वह घुमाने के बहाने नंदनी को तालाब की तरफ ले गया और वहीं डुबोकर मार दिया। आरोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने नंदनी का शव बरामद कर मामले को सोमनी पुलिस को सौंप दिया है।