अमृत मिषन योजना के तहत आधुनिकीकरण सहित देवपुरी, आमासिवनी, कचना के नवीन जलागारों के लोकार्पण की शानदार सौगात

अमृत मिषन योजना के तहत आधुनिकीकरण सहित देवपुरी, आमासिवनी, कचना के नवीन जलागारों के लोकार्पण की शानदार सौगात

January 25, 2021 0 By Central News Service


महापौर श्री एजाज ढेबर, ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, सभापति श्री प्रमोद दुबे, जलविभाग अध्यक्ष श्री सतनाम पनाग, पार्षदों ने नदी के मीठे जल की दी सौगात
देवपुरी में लगभग 17 हजार, कचना में लगभग 10 हजार, आमासिवनी में लगभग 6 हजार जनसंख्या को नदी का मीठा जल प्राप्त होगा
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जलविभाग द्वारा अमृत मिषन योजना के तहत देवपुरी , कचना, आमासिवनी में आधुनिकीकरण सहित नवीन जलागारों का लोकार्पण कर नागरिको को नदी का मीठा जल उपलब्ध करवाने की गर्मी के पूर्व शानदार सौगात दी गई। महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, जलविभाग अध्यक्ष श्री सतनाम पनाग, लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री ज्ञानेष शर्मा, जोन 10 अध्यक्ष श्री आकाष दीप शर्मा, जोन 9 अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा, वार्ड 8 के पार्षद श्री गोपेष साहू, वार्ड 53 की पार्षद श्रीमती सीमा विष्णु बारले, पूर्व पार्षद श्री राधेष्याम विभार, अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य, मुख्य अभियंता जल श्री आरके चैबे, अमृत मिषन योजना के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री राकेष गुप्ता, कार्यपालन अभियंता जल श्री बद्री चंद्राकर, जोन 9 कमिष्नर श्री संतोष पाण्डेय, जोन 10 कमिष्नर श्री दिनेष कोसरिया, अमृत मिषन योजना सहायक अभियंता श्री नीतिष झा, सहायक अभियंता जल श्री अंषुल शर्मा, उपअभियंता जल श्री योगेष कडु सहित देवपुरी, कचना, आमासिवनी के रहवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बडी संख्या की उपस्थिति के मध्य नागरिको को तीनों नई पानी टंकियों के शुभारंभ की शानदार सौगात नगर निगम जलविभाग की ओर से दी । पार्षद श्री गोपेष साहू, श्रीमती सीमा विष्णु बारले ने कचना, आमासिवनी, देवपुरी में नये जलागारों का शुभारंभ कर नागरिको को गर्मी के पूर्व घरो में नदी का मीठा जल उपलब्ध करवाने अमृत मिषन योजना के तहत टंकियों का शुभारंभ करने पर समस्त नागरिको की ओर से महापौर श्री एजाज ढेबर, ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, सभापति श्री प्रमोद दुबे, जलविभाग अध्यक्ष श्री सतनाम पनाग को धन्यवाद दिया।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने इस अवसर पर अमृत मिषन योजना के तहत देवपुरी कचना, आमासिवनी के नये जलागारों के आधुनिकीकरण के कार्य हेतु नगर निगम जलविभाग एवं अमृत मिषन की टीम को सराहा। उन्होने बताया कि देवपुरी में नवनिर्मित जल टंकी की क्षमता 2000 किलो लीटर अर्थात 20 लाख लीटर है एवं टंकी की स्टेजिंग हाईट 20 मीटर है। टंकी का निर्माण मेसर्स इंडियन ह्यूम पाईप प्रा.लि. द्वारा पूर्ण किया गया है। जल टंकी में रायपुर की पेयजल योजना की तर्ज पर फिल्टर प्लांट रावणभाठा से शुद्ध पेयजल पंप किया जाना है। इसके लिये 2630 मीटर एवं 3170 एमएम व्यास की राईजिंगमेन एमएमआई टेपिंग पाइंट से बिछाई गई है। जल टंकी में ईएमएमएफसीवी लेवल ट्रांसमीटर, क्लोरीन ट्रांसमीटर, प्रेषर ट्रांसमीटर की स्थापना भी की जा रही है। जिससे पेयजल की मात्रा की गणना संभव होगी तथा एफसीवी से टंकी को पर्याप्त रूप से भरे जाने हेतु पे्रषर बनाया जा सकेगा। लेवल ट्रांसमीटर से प्लींथ लेवल पर ही डिजिटल डिस्प्ले द्वारा जल टंकी में पेयजल का लेवल देखा जा सकेगा। साथ ही जल टंकी में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा का डिस्प्ले भी होता रहेगा। जल टंकी से प्रतिदिन जल वितरण हेतु कमांड क्षेत्र में लगभग 48 किलोमीटर डीआई जल वितरण पाईप लाईन बिछाई गई है। देवपुरी जलागार के निर्माण में 12 करोड रू. की लागत आयी है। जल टंकी निर्माण का सुपर विजन नगर निगम की कंसल्टेंट कंपनी मेसर्स आईपीई ग्लोबल द्वारा किया गया है। बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 के तहत क्रमषः देवपुरी बस्ती, डुमरतराई बस्ती, सांई वाटिका, वर्धमान नगर, गेला राम नगर में जलप्रदाय होना है एवं इसके साथ ही समीप स्थित हिमालयन हाईट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासो में भी पेयजल प्रदाय किया जायेगा। इस प्रकार लगभग 17000 की वर्तमान जनसंख्या को देवपुरी जलगार से शुद्ध पेयजल प्रदाय का सीधा लाभ प्राप्त होगा। अमृत मिषन योजना के तहत जल टंकी के कमांड एरिया में प्रत्येक घर के दरवाजे तक मांग अनुसार हाउस कनेक्षन हेतु वाटर मीटर के साथ पाईप लगाया जा रहा है, ताकि घर के अंदर घर मालिक अपना पाईप कनेक्ट कर स्थायी नल लगा सके। महापौर श्री ढेबर ने नागरिको से कहा कि द्वार तक पाईप पहुंचा दी गई है। कृपया अपने निवास के अंदर स्थायी नल फिटिंग की व्यवस्था शीघ्र कर लेवें एवं पेयजल की मितव्ययिता हेतु उपयोग के पष्चात नल बंद रखे।
महापौर श्री ढेबर ने बताया कि कचना में अमृत मिषन योजना के तहत नवनिर्मित जल टंकी की क्षमता 1000 किलो लीटर अर्थात 10 लाख लीटर है। इसकी स्टेजिंग हाईट 18 मीटर है। टंकी का निर्माण मेसर्स इंडियन ह्यूम पाईप प्रा. लि. द्वारा किया गया है। जल टंकी में रायपुर पेयजल योजना की भांति फिल्टर प्लांट से शुद्ध पेयजल पंप किये जाने 3259 मीटर तथा 400/300 एमएम व्यास की राईजिंगमेन सड्डू टेपिंग र्पाइंट से बिछाई गई है। जल टंकी में ईएमएमएफसीवी लेवल ट्रांसमीटर, क्लोरीन ट्रांसमीटर, प्रेषर ट्रांसमीटर की स्थापना भी की जा रही है। जिससे पेयजल की मात्रा की गणना संभव होगी तथा एफसीवी से टंकी को पर्याप्त रूप से भरे जाने हेतु पे्रषर बनाया जा सकेगा। लेवल ट्रांसमीटर से प्लींथ लेवल पर ही डिजिटल डिस्प्ले द्वारा जल टंकी में पेयजल का लेवल देखा जा सकेगा। साथ ही जल टंकी में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा का डिस्प्ले भी होता रहेगा। जल टंकी से प्रतिदिन जल वितरण हेतु कमांड क्षेत्र में लगभग 21.58 किलोमीटर डीआई जल वितरण पाईप लाईन बिछाई गई है। जल टंकी के निर्माण में 86 लाख रू. की लागत आयी है। जल टंकी निर्माण का सुपर विजन नगर निगम की कंसल्टेंट कंपनी मेसर्स आईपीई ग्लोबल द्वारा किया गया है। पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 के तहत क्रमषः कचना बस्ती, भाठापारा, सत्यम नगर में जलप्रदाय प्रदाय किया जायेगा। साथ ही समीप स्थित मंडल पारा, नाला पारा, कचना बीएसयूपी एवं हाउसिंग बोर्ड कालोनी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों में भी पेयजल प्रदाय किया जायेगा। इस प्रकार लगभग 10000 की वर्तमान जनसंख्या को कचना जलगार से शुद्ध पेयजल प्रदाय का सीधा लाभ प्राप्त होगा। अमृत मिषन योजना के तहत जल टंकी के कमांड एरिया में प्रत्येक घर के दरवाजे तक मांग अनुसार हाउस कनेक्षन हेतु वाटर मीटर के साथ पाईप लगाया जा रहा है, ताकि घर के अंदर घर मालिक अपना पाईप कनेक्ट कर स्थायी नल लगा सके। महापौर श्री ढेबर ने नागरिको से कहा कि द्वार तक पाईप पहुंचा दी गई है। कृपया अपने निवास के अंदर स्थायी नल फिटिंग की व्यवस्था शीघ्र कर लेवें एवं पेयजल की मितव्ययिता हेतु उपयोग के पष्चात नल बंद रखे।
महापौर श्री ढेबर ने बताया कि आमासिवनी में अमृत मिषन योजना के तहत नवनिर्मित जल टंकी की क्षमता 1000 किलो लीटर अर्थात 10 लाख लीटर है। इसकी स्टेजिंग हाईट 18 मीटर है। टंकी का निर्माण मेसर्स इंडियन ह्यूम पाईप प्रा. लि. द्वारा किया गया है। जल टंकी में रायपुर पेयजल योजना की भांति फिल्टर प्लांट से शुद्ध पेयजल पंप किये जाने 2820 मीटर तथा 400/350/300 एमएम व्यास की राईजिंगमेन सड्डू टेपिंग र्पाइंट से बिछाई गई है। जल टंकी में ईएमएमएफसीवी लेवल ट्रांसमीटर, क्लोरीन ट्रांसमीटर, प्रेषर ट्रांसमीटर की स्थापना भी की जा रही है। जिससे पेयजल की मात्रा की गणना संभव होगी तथा एफसीवी से टंकी को पर्याप्त रूप से भरे जाने हेतु पे्रषर बनाया जा सकेगा। लेवल ट्रांसमीटर से प्लींथ लेवल पर ही डिजिटल डिस्प्ले द्वारा जल टंकी में पेयजल का लेवल देखा जा सकेगा। साथ ही जल टंकी में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा का डिस्प्ले भी होता रहेगा। जल टंकी से प्रतिदिन जल वितरण हेतु कमांड क्षेत्र में लगभग 12 किलोमीटर डीआई जल वितरण पाईप लाईन बिछाई गई है। जल टंकी के निर्माण में 86 लाख रू. की लागत आयी है। जल टंकी निर्माण का सुपर विजन नगर निगम की कंसल्टेंट कंपनी मेसर्स आईपीई ग्लोबल द्वारा किया गया है। पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 के तहत क्रमषः आमासिवनी बस्ती, झंडा चैक, नया पारा, शनिमंदिर के आस पास के क्षेत्र में पेयजल प्रदाय किया जायेगा। इस प्रकार लगभग 6000 की वर्तमान जनसंख्या को आमासिवनी जलगार से शुद्ध पेयजल प्रदाय का सीधा लाभ प्राप्त होगा। अमृत मिषन योजना के तहत जल टंकी के कमांड एरिया में प्रत्येक घर के दरवाजे तक मांग अनुसार हाउस कनेक्षन हेतु वाटर मीटर के साथ पाईप लगाया जा रहा है, ताकि घर के अंदर घर मालिक अपना पाईप कनेक्ट कर स्थायी नल लगा सके। महापौर श्री ढेबर ने नागरिको से कहा कि द्वार तक पाईप पहुंचा दी गई है। कृपया अपने निवास के अंदर स्थायी नल फिटिंग की व्यवस्था शीघ्र कर लेवें एवं पेयजल की मितव्ययिता हेतु उपयोग के पष्चात नल बंद रखे।