जैतू साव मठ में मनाई गई अक्षय तृतीया,घट पूजा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
May 3, 2022रायपुर 3 मई 2022 नगर के पुरानी बस्ती स्थित जैतू साव मठ मंदिर में आज अक्षय तृतीया के अवसर पर घट पूजा की गई इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु जन सम्मिलित हुए वहीं आयोजन में मुख्य रूप से महंत डॉक्टर राम सुंदर दास अजय तिवारी महेंद्र अग्रवाल सुरेश शुक्ला सहित गणमान्य नागरिक की विशेष उपस्थिति रही इस आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए जैतू साव मठ मंदिर ट्रस्टी अजय तिवारी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी घट पूजा की गई है जिसमें भगवान शिव की आराधना की जाती है और इसमें 5 कलसी पर पानी भरकर रखा रखा जाता है जिसमें से एक कलसी का पानी भगवान शिव पर निरंतर प्रवाहित होते रहता है जब तक की बारिश प्रारंभ नहीं हो जातीइस तरह विधि विधान से यह पूजा हर वर्ष होते रही है और इस बार भी की गई है जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैंदान दात्री उमाबाई की पुण्यतिथि मनाई गई।आज ही अक्षय तृतीया के मौके पर जैतू साव मठ मंदिर में दान दात्री उमाबाई की पुण्यतिथि मनाई गई उनके स्मृति को तरह ताजा रखने के लिए मंदिर प्रांगण में दान दात्री उमाबाई की एक प्रतिमा स्थापित की गई है यह प्रतिमा उनकी 100 पुण्यतिथि पर 8 अप्रैल 2016 को स्थापित की गई थी लेकिन पिछले 2 सालों तक कोरोना वैश्विक महामारी के प्रभाव के कारण यह पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता था साथ में कई बार रामनवमी का अवसर आ जाने की वजह से भी पुण्यतिथि आयोजित नहीं हो पाई थी किंतु अब अवसर था और अक्षय तृतीया का मौका था सभी आयोजन हो रहे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष दान दात्री उमाबाई की पुण्यतिथि मनाई गई है