चिकित्सक डॉ नरेश साहू बने मिसाल चिकित्सा कार्य से जुड़े डाक्टरों के लिये…..
January 24, 2021छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर चिकित्सक डॉ नरेश साहू जिन्होंने निरंतर बिना छुट्टी लिए 150 दिनों से प्रयास कोविड-19 हॉस्पिटल गुढ़ियारी मैं कुरौना के मरीजों को इलाज ड्यूटी करते हुए 5 महीनों से कर्तव्य का पालन करते हुए देर रात मरीजों का सेवा करते हुए कोरोना योद्धाओं की सहायता से भारत कोरोना वायरस के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ रहा है और विजय प्राप्त की ओर अग्रसर है डॉ नरेश साहू प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रयास कोविड-19 हॉस्पिटल गुढ़ियारी मैं पदस्थ है उनके मेडिकल टीम मिलकर अच्छे से स्वास्थ्य सेवा कर रहे हैं अब तक 740 मरीज भर्ती हो चुके हैं 5 महीनों में अब तक 725 मरीज कोरोना के जंग जीत कर वापस जा चुके हैं हो चुके हैं वर्तमान में 15 मरीज भर्ती हैं वह भी जल्द डिस्चार्ज हो जाएंगे जल्द ही छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त की ओर अग्रसर डॉ साहू के द्वारा सितंबर माह में शपथ लिया गया कि छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त होते तक व निरंतर बिना छुट्टी ले ड्यूटी करते रहेंगे ऐसे छत्तीसगढ़ के चिकित्सक डॉ नरेश साहू को सलाम