सिकासार से कोडार तक नहर के लिए होगा सर्वे, किसानों में हर्ष बजट में राशि का प्रावधान होने पर संसदीय सचिव का किया अभिनंदन..

सिकासार से कोडार तक नहर के लिए होगा सर्वे, किसानों में हर्ष बजट में राशि का प्रावधान होने पर संसदीय सचिव का किया अभिनंदन..

March 22, 2022 0 By Central News Service



महासमुंद 22 मार्च 2022/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर प्रदेश सरकार द्वारा सिकासार जलाशय से कोडार जलाशय तक प्रस्तावित नहर निर्माण के सर्वे के लिए बजट में राशि का प्रावधान किए जाने पर किसानों में हर्ष व्याप्त है। प्रस्तावित नहर निर्माण के सर्वे के लिए बजट में राशि का प्रावधान होने पर किसानों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का अभिनंदन किया।


आज मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम परसदा, नवापारा व तुमाडबरी से किसान संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट में सिकासार जलाशय से कोडार जलाशय तक नहर निर्माण कर बांध को भरने की मांग की जा रही थी। इसके लिए पहल कर बजट में प्रावधान कराया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से सिंचाई को लेकर किसानों की चिंता दूर हो सकेगी। खासकर रबी सीजन में कोडार के आरबीसी व एलबीसी दोनों ओर पर्याप्त सिंचाई होगी।

क्षेत्र के किसान टिकेंद्र चंद्राकर, जगमोहन विश्वकर्मा, संजय देवदास, तुलसीराम ध्रुव, छोटेलाल विश्वकर्मा, मोहन ध्रुव, महेंद्र ध्रुव, टिकेश विश्वकर्मा, राकेश ध्रुव, प्रभू यादव, मोहन ध्रुव, विष्णु ध्रुव, रामू ध्रुव, हृदय यादव, लेखराम ध्रुव, कल्लू यादव, खेमराम साहू, संतराम निषाद, धनेश यादव आदि ने किसानों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का अभिनंदन करते हुए आभार जताया है।