खल्लारी- विघुत कटौती एवं लो वोल्टेज से परेशान सोरम सिंघी के ग्रामीणों ने विघुत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला … लिखित में आवेदन सौंपा.. समस्या दूर नहीं होने पर बड़ी मोर्चा करने कि बात कही …
March 21, 2022महासमुंद 21 मार्च 2022/ अघोषित बिजली कटौती से आम ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन में दो से चार घंटे तक की बिजली गुल रहती है। सबसे बुरा हाल ग्रामीण फीडर का है। बिजली गायब रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं। ग्रामीणों के अनुसार बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से कई व्यापारी व कई बिजली उपभोक्ता परेशान है। हर समय बिना कोई सूचना के कई घंटों बिजली गुल रहती है। दिन में दो से चार घंटे की अघोषित कटौती एवं लो वोल्टेज से कई दुकानदारों वालों को व बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कत महसूस होती रहती है।
एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली से संबंधित कई काम काज लोगों का बिजली कटौती से जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में बिजली का न होना मुसीबत बढ़ा देता है। यही नहीं कभी-कभी सुबह के समय बिजली गुल रहने से पानी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली की समस्या का समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए। आज कि तारिखों में सबसे पहले छात्र और किसान का नुक़सान हो रहा है , किसानों के खेत बरबाद,छात्र कि पढ़ाई बरबाद , इसका जिम्मेदार कौन?प्रशासन या विघुत विभाग किसी के पास कोई उत्तर नही ।
आज खल्लारी के समीपस्थ ग्राम सोरम सिंघी के ग्रामीणों ने खल्लारी कनिष्ठ यंत्री फीडर कार्यालय का घेराव कर विघुत आपूर्ति को दुरुस्त कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने कि मांग किए, साथ ही लगातार हो रही विघुत कटौती एवं लो वोल्टेज पर ग्रामीणों ने लामबंद होकर विघुत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने कि बात कही।
आज सोरम सिंघी के ग्रामीणों में लिखित शिकायत पत्र देने वाले में भगत राम निषाद जी ,पवन नामदेव, पार्थ दुबे, अशोक साहू , मनहरण साहू, पूनम निषाद , पिंटू साहू, हीरा सिंह निषाद ,मनी राम निषाद, वाहिद खान, पुरुषोत्तम साहू, के अलावा अधिक संख्या में ग्रामीण मौदूज थें।