विश्वविद्यालयों में परीक्षा ऑफलाइन मोड में होंगी -उच्च शिक्षा मंत्री

विश्वविद्यालयों में परीक्षा ऑफलाइन मोड में होंगी -उच्च शिक्षा मंत्री

March 17, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 16 मार्च 2022 राज्य विधानसभा में बजट सत्र का आज आठवां दिन है विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान पक्षी भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा का मुद्दा सदन में उठाया उन्होंने पूछा कि विश्वविद्यालय में परीक्षा किस मोड में संचालित हो रही हैं जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए विभाग ने विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन शिक्षा के संबंध में निर्देश जारी किया था इस पर विपक्षी सदस्य ने मंत्री को सदन में घेरा और आरोप लगाया कि सभी राजकीय विश्वविद्यालय में सर्कुलर का पालन नहीं हो पा रहा है जवाब में मंत्री ने कहा कि ऑ फलाइन परीक्षा संचालित करने के निर्देश जारी किए गए थे लेकिन तीसरी लहर फिर से आने के कारण ऑनलाइन परीक्षा की गई उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को आदेश को रिवर्ट किया गया है तथा यह बताना संभव नहीं है कि ऑनलाइन परीक्षा में कितने लोग शामिल हुए थे वही विधायक अजय चंद्राकर ने ने पूछा कि अभी की परीक्षा में क्या नीति है जवाब में मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि तीसरी लहर का प्रभाव कम होने के कारण विभाग ने अलग से आदेश जारी कर पुराना आदेश वापस ले लिया गया है इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा की ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की वास्तविक संख्या बताने में संभव नहीं है वहीं उन्होंने परीक्षा आयोजन के परीक्षा आयोजित करने का निर्णय विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी होती है मेडिकल इमरजेंसी निर्देश जारी होने के बाद और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मापदंड के अनुसार सभी परीक्षाएं और पढ़ाई के नियमों का पालन किया गया है परीक्षा ऑनलाइन होंगी क्या ऑफलाइन होंगी इस प्रश्न के जवाब में मंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा सकती हैं