रासेयो शिवीरार्थी स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य मे किया 15 चबूतरों व 3 सोखता गड्ढ़ो का निर्माण…
March 16, 2022महासमुंद 16 मार्च 2022/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की संगठन व्यवस्था में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय संयुक्त मेगा शिविर ग्राम मचेवा में महाविद्यालय के कन्या छात्रावास में आयोजित किया गया था। इस सात दिवसीय मेगा शिविर का संचालन जिला संगठक रासेयो एवं शिविर नोडल अधिकारी डॉ मालती तिवारी व कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर प्रभारी अजय कुमार राजा के द्वारा किया गया ।
शिविर दिनचर्या के अनुसार प्रतिदिन 3 घंटे का परियोजना कार्य शिवरार्थियों के द्वारा किया गया । दिनांक 06 मार्च 2022 से 10 मार्च 2022 तक शिविर के परियोजना कार्य में 15 चबूतरा निर्माण, खुले जीम का समतलीकरण ,शहीद स्मृति उद्यान एवं हर्बल गार्डन में क्यारी निर्माण, समतलीकरण, पौधों को व्यवस्थित करना, शिविर स्थल के बाहर साफ सफाई, 03 सोखता गड्ढ़ो का निर्माण कार्य शिवरार्थियों के द्वारा किया गया । इस परियोजना कार्य के लिए आवश्यक सामग्री हेतु महाविद्यालय प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने परिजनों के स्मृति में राशि दान किए जिसमे राजेश शर्मा कार्यालय प्रमुख द्वारा 10000 रुपए, डॉ रीता पांडे विभागाध्यक्ष द्वारा 5000 रुपये, अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष वाणिज्य के द्वारा 5000 रुपए, राजेश्वरी सोनी सहायक प्राध्यापक द्वारा 5000, उद्दयन भारती द्वारा 5000, हितेश यादव द्वारा 5000, कुंदन देवांगन प्रयोगशाला तकनीशियन द्वारा 3000 की राशि दान दी गई।
यह परियोजना कार्य , कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी सोनी शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद, ओमप्रकाश मरावी शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा , निर्मल बंजारे श्याम बालाजी बी एड कालेज महासमुंद, चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज महासमुंद, श्रीमती ह्यूमा लिली दीवान एवं तरुण ध्रुव शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको ,सुश्री अंजली कहार गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल महासमुंद, सुश्री गीतांजली यादव श्याम विद्यामंदिर महासमुंद के मार्गदर्शन एवं शिविर दल नायक प्रकाशमणि साहू,समूह दलनायकों व वरिष्ठ स्वयंसेवक दुर्गेश पटेल, ठलेश साहू, कुलेश्वर साहू, मेघराज साहू, तरुण ध्रुव, सूरज प्रकाश वर्मा,कमलेश देवदास,रोहित ढीमर,गोपी सिन्हा, प्रियांशु तिवारी, ऋषभ राजपूत, दीपक कुमार,गुलाब कुमार सेन, कु. शीतल साहू, वर्षा सिन्हा, ईश्वरी ध्रुव, मोनिका पटेल, रेणु यादव, राजू, इशू,तृप्ति साहू, अदिति, वेद प्रकाश, रेशम लाल, निशि चंद्राकर, श्वेता मालेकर, मीनाक्षी प्रधान, पिंकी साहू, किरण यादव, जगतारण दास, इतवारी ओगरे,लोकेश यादव,राजकुमार, सुमन साहू, नूरी खान, लोकेश सागर, धनेश्वर, महिमा चंद्राकर, रंजना ज्योति साय, प्रियंका महापात्र, सीमा पटेल के नेतृत्व में समस्त शिविरार्थियों के द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।
परियोजना कार्य के अंतर्गत महाविद्यालय के तीनों द्वार का चित्रात्मक सौंदर्यीकरण किया गया जिसमे मुख्य द्वार में दोनों ओर स्वामी वल्लभाचार्य जी की छायाचित्र बनाकर इस द्वार को वल्लभाचार्य द्वार नाम दिया गया , बाए ओर के द्वार में पुरातत्व नगरी सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर का चित्रण किया गया जिसे सिरपुर द्वार नाम दिया गया, दाएं ओर के द्वार में स्वामी विवेकानंद जी की छायाचित्र का चित्रण किया गया जिसे स्वामी विवेकानंद द्वार नाम दिया गया । यह चित्रण कार्य स्वयंसेवक कु. आरती सिन्हा, पुरुषोत्तम प्रजापति, शिवकुमार निषाद, रोशनी बरिहा द्वारा किया गया ।