भाजपा के पूर्व विधायक के कार में मिली शराब … कहा कि कार मेरी नहीं है , मुझे सदन तक छोड़ने आए थे… जानिए क्या है पुरा मामला…
March 14, 2022
रायपुर/भोपाल 14 मार्च 2022/ राज्य में शराब बंदी पर करने पर पुरी जनता सरकार के ऊपर दबाव बना रही है, वही पूर्व विधायक अपने वाहन में शराब लेकर पहुंचे । मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान मंत्री, विधायकों और पूर्व विधायकों का सदन में आना-जाना लगा हुआ है। इसी बीच विधानसभा से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी के पूर्व विधायक गिरिराज मंडलोई की गाड़ी में शराब मिली है। जिस गाड़ी में बैठकर वो विधानसभा पहुंचे, उसी कार में शराब पाई गई है।
जिस वक्त चेकिंग के दौरान गाड़ी में शराब की बोलतें मिली है, उस वक्त पूर्व विधायक गिरिराज मंडलोई कार में ही बैठे हुए थे. पुलिस ने शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है. लेकिन कार को छोड़ दिया है. विधानसभा में शराब लाने पर रोक है. इसके बावजूद पूर्व विधायक गिरिराज मंडलोई अपनी गाड़ी में शराब लेकर सदन में पहुंचे!
पूर्व विधायक गिरिराज मंडलोई बताया ये भी जा रहा है कि जिस कार से वो विधानसभा पहुंचे थे, वो उनकी नहीं है. ये कार ललित परमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। वहीं मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम उमा भारती के शराबबंदी अभियान के बीच इस तरह का वाक्या होना चर्चा का विषय बन सकता है. कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठा सकती है।
पूर्व विधायक गिरिराज मंडलोई ने कहा कि कोई दूसरा व्यक्ति मुझे छोड़ने आया था, वो कार मेरी नहीं है. शराब कहां से आई पता नहीं. जो मुझे छोड़ने आया था, वो मेरे गांव का लड़का है. मेरी गाड़ी नहीं थी, इसलिए उसे मुझे विधानसभा छोड़ने के लिए बोला था. बाकी शराब से मेरा कोई लेना देना नहीं है।
बता दें कि गिरिराज मंडलोई दो बार गुलाना विधानसभा से विधायक रहे चुके हैं. पहली बार गुलाना विधानसभा से 1992 में निर्वाचित हुए थे. उसके बाद 2003 में दोबारा निर्वाचित हुए. अह वर्तमान में गुलाना विधानसभा का अस्तित्व नहीं है। परिसीमन के बाद उसका नाम शुजालपुर विधानसभा हो गया है।