वैश्विक महामारी कोविड- 19 के संक्रमण के दौरान रेडक्रॉस की सेवाएं सराहनीय रहा- विनोद सेवनलाल चंद्राकार विधायक एवं संसदीय सचिव

वैश्विक महामारी कोविड- 19 के संक्रमण के दौरान रेडक्रॉस की सेवाएं सराहनीय रहा- विनोद सेवनलाल चंद्राकार विधायक एवं संसदीय सचिव

March 4, 2022 0 By Central News Service



महासमुंद 04 मार्च 2022
/ इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द,द्वारा राज्य शाखा से प्राप्त ऑक्सीजन कंट्रेक्टर मशीन का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अथिति विनोद सेवन लाल चंद्राकर विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ ने रेड्रक्रॉस द्वारा किए गए सेवा कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि जब पूरे देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप जारी रहा लोग अपने घरों से निकलने से कतराते थे तब रेडक्रॉस सोसायटी के वालेंटियर्स सेवा कार्यों में लगे रहे। उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन कंट्रेक्टर मशीन उपलब्ध हो जाने से जरूरतमंद मरीजों को तत्काल आक्सीजन की व्यवस्था हो जाने बहुत राहत मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा अनिता जी रावटे ने किया । विशेष अतिथि के रूप में दाऊ लाल चंद्राकर उप सभापति, एवं संचालन डॉ अशोक गिरि गोस्वामी जिला संगठक इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द ने किया। इस अवसर पर डॉ. एन मंडपे मुक्त चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अरविंद गुप्ता, जी पी चंद्राकार लेखापाल, वर्मा जी, डीपीएम , महेंद्र पवार , आदि उपस्थित रहे।


विनोद सेवन लाल चंद्राकर विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उपस्वास्थ केन्द्रों को ऑक्सीजन कंट्रेक्टर मशीन वितरित किया ।