वनांचल विकासखंड नगरी में बोर्ड परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को एस.डी.एम. ने दिए निर्देश
March 4, 2022नगरी -धमतरी 04 मार्च 2022/ कलेक्टर पी.एस.एल्मा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु परीक्षा केन्द्राध्यक्षों की बैठक लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चन्द्रकान्त कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई | एस.डी.एम. सभा कक्ष नगरी में 3 मार्च को आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चन्द्रकान्त कौशिक, एस.डी.ओ.पी.पुलिस मयंक रणसिंह, तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने नगरी विकासखंड के 44 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के सुचारू संचालन किये जाने की परीक्षा केन्द्रवार आवश्यक सुविधाओं की जानकारी लेकर परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को दिशानिर्देश दिए।
बैठक में एस.डी.एम. कौशिक ने विद्यार्थियों के परीक्षा के दृष्टिकोण से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए तथा केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाएं कराये जाने के निर्देश दिए | एस.डी.ओ.पी. पुलिस मयंक रणसिंह ने परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल उपलब्ध कराये जाने तथा पुलिस पार्टी द्वारा सतत पेट्रोलिंग कराये जाने की जानकारी दी | बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने परीक्षा केन्द्रों की जानकारी तथा विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित किये जाने की जानकारी प्रस्तुत करते हुये छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया तथा शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित किये जाने के निर्देश दिए | बैठक में तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु,ए.बी.ई.ओ.एम्.ध्रुव, सहित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष,प्राचार्यगण एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।