छत्तीसगढ़ के शूरवीर स्वर्गीय लेफ्टिनेंट चैतन्य दुबे को श्रद्धांजली

छत्तीसगढ़ के शूरवीर स्वर्गीय लेफ्टिनेंट चैतन्य दुबे को श्रद्धांजली

March 3, 2022 0 By Central News Service

#रायपुर, #छत्तीसगढ़ के पूर्व सैनिक कर्नल ए के दुबे के बेटे स्वर्गीय लेफ्टिनेंट चैतन्य दुबे दिसंबर 1997 में 24 मीडियम एसपी रेजिमेंट में शामिल हुए।

वह राजस्थान के कठोर रेगिस्तान में भारत-पाक सीमा पर अभ्यास “गरम हवा” के दौरान 84 आर्मर्ड रेजिमेंट के ‘बी’ वर्ग के साथ फॉरवर्ड ऑब्जर्वेशन ऑफिसर थे।

5 मई 2000 को लगभग 2145 बजे, लेफ्टिनेंट चैतन्य दुबे ने अपने टैंक को रेतीले तूफान के बीच से निकालने की कोशिश करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया

लेफ्टिनेंट चैतन्य दुबे को रायपुर के स्मृति वन में श्रद्धांजलि का स्थान मिला है।

उनके सहपाठी, गनर (artillery) अधिकारी, नवॉ रायपुर स्थित मुख्यालय COSA के ऑफ़िसर, पूर्व सैनिक और रायपुर के नागरिक उनकी जयंती के अवसर पर चैतन्य उपवन में श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल हुए।