मानसिक रूप से बीमार लड़की को परिजनों से मिलाया,आरपीएफ डोंगरगढ़ और न्यू राजेंद्र नगर थाना के पुलिस ने पेश की मिसाल..

मानसिक रूप से बीमार लड़की को परिजनों से मिलाया,आरपीएफ डोंगरगढ़ और न्यू राजेंद्र नगर थाना के पुलिस ने पेश की मिसाल..

January 21, 2021 0 By Central News Service

रायपुर : 21जनवरी आरपीएफ, पुलिस और न्यू राजेंद्र नगर ने एक मिसाल कायम की है। बता दें कि कल 20 जनवरी को रात्रि करीबन 9 बजे आरपीएफ थाना डोंगरगढ़ से थाना प्रभारी विशाल कुजूर के मोबाईल पर घंटी बजती है। कॉल आया कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से एक 19 वर्षीय लड़की प्रियंका रवानी को संदेह पर थाना डोंगरगढ़ में ट्रेन ड्यूटी स्टाफ द्वारा उतारा गया है। लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन अपने पिता का नाम रवि रवानी बता रही है, और तेलीबांधा एरिया का पता बता रही है। इस पर थाना प्रभारी राजेंद्र नगर द्वारा लड़की का फोटो वाट्सएप्प के माध्यम से मंगाया गया। उसके पिता के नाम के आधार और फ़ोटो के आधार पर परिजनों की तलाश की गई,लगभग एक घंटे की पूछताछ में उनके परिजनों का पता, पुरैना तालाब के पास रहना पता चला, उन्हें इस बात की जानकारी दी गई।