*बीज कंपनियां कर रही है किसानों के साथ धोखा धड़ी मरौद के किसान का 10 एकड़ जमीन की फसल बर्बाद*

*बीज कंपनियां कर रही है किसानों के साथ धोखा धड़ी मरौद के किसान का 10 एकड़ जमीन की फसल बर्बाद*

January 20, 2021 0 By Central News Service

जीजामगांव– कृषि धन धान बीज प्राइवेट लिमिटेड जलना के एजेंट कृष्णा फर्टिलाइजर कुरूद से नुकसानी दिलाने की शिकायत जिला कलेक्टर व एसडीएम को करते हुए ग्राम मरोद निवासी हीरालाल साहू पिता सुखदेव साहू ने ने बताया कि दीपक गांधी फर्म कृष्णा फर्टिलाइजर्स कुरूद जिला धमतरी ने उसे संपर्क कर बताया कि प्रीमियम सरोना ऐसा बढ़िया धान बीज दूंगा जो आपको उत्पादन में 40 – 45 बोरा भर्ती 75 किलो प्रति एकड उत्पादन होगा। यह लेट वैरायटी किस्म की धान है। ऐसा कह कर के उन्होंने मेरे 10 एकड़ जमीन के लिए स्वर्ण प्रीमियम 10 किलो प्रति बोरी 25 बोरी 650 रूपये की दर से ₹16250 का धान खरीदा दिया। किसान ने आगे बताया कि स्वर्णा धान की बीज जो हमें दिया गया था 140 से 150 दिन का होता है पर यह मात्र 90 दिनों में ही पूरी फसल मामले रूप से बाली आकर गिरने लगी और जिस प्रकार से कंपनी द्वारा उत्पादन और लेट वैरायटी बताया गया था वह फसल में नहीं दिखा तब किसान कृष्ण फर्टिलाइजर्स ग्रुप में जाकर बताया कि मेरा फसल चौपट हो गया है या धन आपके द्वारा बताए अनुसार नहीं है चल कर देख लो तब उसने कहा कि कंपनी से आदमी आएगा कंपनी से निरीक्षण करने मनीष सहगल और मजहर खान आए और मोबाइल से फोटो खींच कर ले गए और बोला बहुत दयनीय स्थिति है। कंपनी के लोगों द्वारा पूरी जानकारी इकट्ठा कर ले जाया गया क्या है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया है। उक्त मामले की जांच करने की किसान कृष्णा फर्टिलाइजर्स में गया। कृष्ण फर्टिलाइजर्स वाले ने 5000 प्रति एकड़ हर्जाने के रूप में देने की बात कही टोटल 10 एकड़ का 50 हजार रुपए ले लो हमें धोखा हुआ है बोला। किसान हीरालाल ने आगे बताया कि 10 एकड़ की खेती में लाखों रुपए का खर्च हो चुका है और ₹50000 देकर मुंह बंद करने की बात कर रहा है। किसान ने आगे बताया कि खेती में कुल लागत बीज, जुताई, बोआई, रोपाई, खाद, कीटनाशक, लुवाई, मिसाई में ₹258400 खर्च हुआ है और उत्पादन मात्र 10 बोरा प्रति एकड़ के अनुसार हुआ जबकि उनके बताए अनुसार प्रति एकड़ 30 क्विंटल के हिसाब से सरकारी रेट 1868 के अनुसार 56040 रूपये प्रति एकड का 10 एकड़ में 560400रूपये का होना चाहिए था। किसान हीरा लाल साहू ने जिला कलेक्टर व एसडीएम से निवेदन करते हुए कहा कि मेरी हुई नुकसानी को दिलाने की कृपा करें ताकि भविष्य में कोई किसानों के साथ धोखाधड़ी ना करें और उस पर धोखाधड़ी का मुकदमा चलाई जाए। ज्ञातव्य है कि पूरे प्रदेश में किसानों के हित के लिए बड़ी-बड़ी आंदोलन हो रही हैं लेकिन कुरूद ब्लॉक के इस गरीब किसान को किसी प्रकार का शासन सत्ता से मदद् नहीं मिल रही है। किसान परिवार ने हुए नुकसान की जल्द से जल्द मुआवजा नहीं मिलने पर जिला कलेक्टर में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।