स्कूल एवं आंगनबाड़ी अनलॉक .. रायपुर कलेक्टर ने जारी किया आदेश.. कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य..

स्कूल एवं आंगनबाड़ी अनलॉक .. रायपुर कलेक्टर ने जारी किया आदेश.. कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य..

February 13, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 13 फरवरी 2022/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब स्कूल खुल सकेंगे। शुक्रवार रात रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक, अब रायपुर में आंगनबाड़ी केंद्र भी खोले जाएंगे। इनके साथ 6 वीं से 12वीं तक के स्कूल भी शुरू किए जाएंगे। पहली से पांचवी तक की कक्षाओं को लेकर फिलहाल कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है, इसलिए यह कक्षाएं नहीं लगेंगी। फिलहाल इन कक्षाओं के बच्चों की क्लास ऑनलाइन चल रही हैं।

करीब 1 महीने पहले कोरोना के बढ़े मामलों की वजह से रायपुर में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। कलेक्टर ने शहर में नाइट कर्फ्यू भी लगाया था। हालांकि अब नाइट कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है। स्कूलों में विद्यार्थियों की क्षमता को लेकर कहा गया है कि पूरी क्षमता यानी कि जितने बच्चे हैं सभी स्कूल आ सकेंगे। हालांकि शालाओं में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।