राज्य में 60 प्रतिशत आदिवासी क्षेत्र .. शराब बंदी संभव नहीं…. सरकार लेंगे निर्णय- मोहन मरकाम
February 11, 2022रायपुर 11 फरवरी 2022/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राज्य में शराबबंदी के चुनावी वादे पर बड़ा बयान दिया है। पार्टी की सदस्यता अभियान की बैठक के सिलसिले में अंबिकापुर गये मरकाम ने कहा है कि राज्य में 60 प्रतिशत अधिसूचित अनुसूचित क्षेत्र है। और हमारी आदिवासी संस्कृति में महुए के फूल से लेकर सोमरस तक से तर्पण किया जाता है। ऐसे में राज्य के 60 प्रतिशत आदिवासी बेल्ट में तो शराब बंदी संभव ही नहीं है। राज्य के बाकी 40 प्रतिशत क्षेत्र में सरकार क्या निर्णय लेती है यह तो सरकार ही जाने।
उल्लेखनीय है कि काग्रेस पार्टी राज्य विधानसभा के लिए नवंबर 2018 में हुए चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में राज्य की जनता से पूर्ण शराब बंदी का वादा किया था। उस घोषणा के अनुसार ही विपक्षी दल सरकार और कांग्रेस को बार-बार याद दिलाती रहती हैं। हालांकि सरकार ने एक कमेटी चुनाव के तत्काल बाद दो कमेटियां ही बना दी थी। जो शराब बंदी के असर का अध्ययन कर रही है, लेकिन वह कमेटी अब तक किसी नतीजे पर न तो पहुंची है और न ही पहुंचती दिख रही है।