*युवा अध्यक्ष विनय साहू के नेतृत्व में 84 गाँव के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के विकास व हित में कार्य करने की ली शपथ*

*युवा अध्यक्ष विनय साहू के नेतृत्व में 84 गाँव के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के विकास व हित में कार्य करने की ली शपथ*

January 20, 2021 0 By Central News Service

युवा अध्यक्ष विनय साहू के नेतृत्व में 84 गाँव के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, कहा समाज के विकास व हित में करेंगे कार्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एकमात्र हरदिहा साहू समाज ही ऐसा समाज है, जिसने समाज के युवक-युवतियों का विवाह सामूहिक आयोजन में ही करने का फैसला लिया। सभी वर्ग को एक ही मंच में लाकर अब तक पांच हजार से अधिक जोड़ो की शादी करवाया जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है, यह बात हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे ने साहू समाज के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधन में कही। छ.ग. हरदिहा साहू समाज के नवयुवक व महिला संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह महादेवघाट स्थित सामाजिक भवन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की पूजा और आरती से की गई। समारोह में संगीतमय राजकीय गीत ”अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार” गूंजा। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने समारोह में सम्मान करते हुए खड़े हुए। उसके बाद समाज के वरिष्ठों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए उन्हें समाज के विकास के लिए आगे आकर काम करने कहा। इस दौरान युवा अध्यक्ष विनय साहू ने समाज के विकास में युवा पीढ़ी की भागीदारी को महत्त्वपूर्ण बताया, उन्होंने कहा की मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाज में रहकर ही उसका विकास संभव है। वर्तमान में समाज के लोग विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देकर समाज का मान बढ़ा रहे हैं। हमें इसी क्रम को आगे बढ़ाना है। युवा व महिला संगठन को मजबूती देने व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संभाग के अध्यक्ष व प्रदेश के सभी पदधिकारी मौजूद रहें। इस अवसर पर सोमनाथ साहू, नंदकुमार साहू, जीवराखन साहू, सुकुलराम साहू, अजीत कुमार साहू, अवधराम साहू, मोहन लाल साहू सहित सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित रहें।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी
नवयुवक संघ
अध्यक्ष विनय साहू, उपाध्यक्ष लीलाराम साहू, सचिव गणेश साहू, सहसचिव थानेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष मनोज साहू

महिला संगठन
अध्यक्ष डिकेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष प्रेरणा साहू, सचिव निशा साहू, सहसचिव गोदावरी साहू, कोषाध्यक्ष अनूपा साहू।

महत्वपूर्ण सेवा देने वाले हुए सम्मानित
कोरोनाकाल में अपनी सेवा देने वाले समाज के डाक्टर, स्वस्थ्यकर्मी, सफ़ाई कर्मचारी, पुलिस के साथ साथ अन्य समाजसेवी को साल श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।