प्रदेश में कल सभी 97 सेशन साइट में कोरोना वैक्सीनेशन हुआ ,5280 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया
January 19, 2021प्रदेश में कल सभी 97 सेशन साइट में कोरोना वैक्सीनेशन हुआ
5280 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया
रायपुर 19 जनवरी 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दिन में सभी 97 सेशन साइट पर कोविड 19 वैक्सीनेशन किया गया था । जिसमें सभी जगह हेल्थ केयर वर्कर ने उत्साह से अपनी बारी का इंतजार कर टीके लगवाए । स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज के लिए पहले से 9278 शेडयूल्ड स्वास्थ्य कर्मियों में से 5280 हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया गया है। शेड्यूल्ड स्वास्थ्य कर्मियों मे से 56.91% कर्मियों ने स्थल पहूंचकर टीका लगवाया। टीका लगने के आधे घंटे तक सभी को निगरानी कक्ष में रखा गया ।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 301 ,दुर्ग जिले में 373, 204, राजनांदगांव में, 218 ,बिलासपुर में 326, सुकमा में 194, रायगढ़ मे 259 ,बालोद में,232, सरगुजा मे 294ें,,जांजगीर चांपा में 180, बलौदा बाजार मे 225,जशपुर 166,कोरबा में190 , बेमेतरा मे 204, धमतरी मे166, कोरिया में 101 ,कोंडागांव में 148, कांकेर में 184 ,गोरेला पेंडा मरवाही में 166 ,मुंगेली मे 148 ,नारायणपुर में 35 , गरियाबंद में 150, बस्तर मे 252, दंतेवाडा 70 ,सूरजपुर में 131,बलरामपुर 139, महासमुंद में 176, बीजापुर 115 ,कबीरधाम 137 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है।
वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना मास्क लगाना,दूरी रखना एवं हाथों की सफाई आवश्यक है जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।