डिफेंस एकेडमी कुरूद के तत्वाधान में संपन्न *हुआ आर्मी-पुलिस भर्ती मॉक टेस्ट प्रतियोगिता*

डिफेंस एकेडमी कुरूद के तत्वाधान में संपन्न *हुआ आर्मी-पुलिस भर्ती मॉक टेस्ट प्रतियोगिता*

January 18, 2021 0 By Central News Service

जीजामगांव— दिनांक 16 जनवरी 2017 को भारतीय थल सेना दिवस के शुभ अवसर पर डिफेंस एकेडमी कुरूद के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम कुरूद में आयोजित की गई थी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तपन चंद्राकर जी अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भानु चंद्राकर जी नेताप्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, सभापति श्री मनीष साहू पार्षद नगर पंचायत कुरूद, एवं विशेष अतिथि के रुप में पूर्व सैनिक के पी साहू अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला धमतरी, पूर्व सैनिक खेमचंद निषाद अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर, पूर्व सैनिक रामचंद देवांगन, पूर्व सैनिक चंद्रहास सिन्हा, पूर्व सैनिक रूपेंद्र साहू, एनएसजी कमांडो पूर्व सैनिक चंद्र मोहन , पूर्व सैनिक लच्छन साहू, पूर्व सैनिक कन्हैयालाल ध्रुव, पूर्व सैनिक चिंताराम निर्मलकर, श्री डी एल ध्रुव प्राचार्य कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद, श्री तेजराम साहू, भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता, श्री हेमंत सोनी शिक्षक एवं अन्य पूर्व सैनिक व गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक योगेश साहू मीडिया प्रभारी पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ एवं प्रशिक्षक डिफेंस एकेडमी कुरूद ने किया। संचालन के दौरान पूर्व सैनिक योगेश साहू ने थल सेना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सेना की अदम्य साहस वीरता और शौर्य के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष 15 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल के०एम०करिअप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस अवसर पर भारत में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित की जाती है।
तत्पश्चात अतिथियों द्वारा नवयुवकों को मार्गदर्शन हेतु उद्बोधन के रूप में उत्साहवर्धन किया गया। इसी कड़ी में पूर्व सैनिक केपी साहू अध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला धमतरी ने युवाओं में जोश भरा और उन्हें संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सेना की भर्ती पूरी तरह निशुल्क होती है किसी भी दलालों के चक्कर में ना पड़े अभी कई प्रकार के दलाल काबिल युवाओं को बहला-फुसलाकर अपने चंगुल में फंसा लेता है तथा मोटी रकम वसूलता है। उन्होंने युवाओं को जागृत करते हुए कहा कि इस तरह के बहकावे से बचें और अपने शारीरिक मेहनत कर खुद को सक्षम बनाएं साथ ही साथ लिखित परीक्षा की तैयारी करें। समय-समय पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ कई प्रकार के आयोजनों के माध्यम से नवयुवकों को सेना में भर्ती हेतु निशुल्क मार्गदर्शन देते हैं। जो युवा अच्छी तैयारी करना चाहते हैं वह उचित मार्गदर्शन के लिए डिफेंस एकेडमी कुरूद से मार्गदर्शन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक योगेश साहू अपने सेवाकाल के दौरान आर्टिलरी सेंटर नासिक में प्रशिक्षक के पद पर सेवा दे चुके हैं। तथा छत्तीसगढ़ के लगभग 300 से अधिक नवसैनिकों को प्रशिक्षण दिया है इसलिए उन्हें काफी अच्छा ज्ञान है। अतः उनसे भी समय-समय पर मार्गदर्शन लेते रहे। श्री के पी साहू जी ने बताया अभी कुछ सैनिक रिटायरमेंट के बाद भी वर्दी पहनकर नवयुवकों को अपनी और आकर्षित करने की चेष्टा कर रहे हैं। जबकि सेना से रिटायरमेंट होने के बाद किसी भी पूर्व सैनिक को वर्दी पहनना लागू नहीं है। पूर्व सैनिकों की आजीवन कमाई उनकी मेडल और कैप है लेकिन फिर भी कुछ पूर्व सैनिक वर्दी पहनकर नवयुवकों को गुमराह कर रहे हैं। इसलिए ऐसे पूर्व सैनिकों से दूर रहे। किसी भी प्रकार की प्रलोभन में ना आए दलालों से सावधान रहें। तत्पश्चात श्री मनीष साहू पार्षद नगर पंचायत कुरूद ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और इस प्रतियोगिता में अच्छे स्थान पर आने के लिए बधाई दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय श्री तपन चंद्राकर जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से युवाओं मे जोश भरा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को जीत लेना ही अंतिम कार्य नहीं है बल्कि यह आपकी तैयारी का एक जायजा है। आपको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती है तब तक मेहनत करना है। और अंत में लक्ष्य को प्राप्त कर देश सेवा में जीवन को समर्पित कर देना है।
उद्बोधन के बाद मुख्य अतिथि महोदय ने झंडा दिखाकर 16 मीटर की दौड़ प्रारंभ किया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 570 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।1600 मीटर दौड़ के बाद चीनअप (बीम), लंबी कूद, ऊंची कूद एवं गोला फेक सभी प्रतियोगिता सुचारू रूप से चला। सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने स्तर पर बहुत बढ़िया तैयारी की हुई है । सभी प्रतिभागियों में से प्रथम 20 प्रतिभागियों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया। जिसमें सबसे अधिक अंक लेकर पहले स्थान पर सचिन, मोहतरा गरियाबंद से,दूसरे स्थान पर टिकेश्वर, कहुआबाहरा धमतरी,तीसरे स्थान पर रामकुमार, गुजियामुड़ा चौथे स्थान पर उदयभानु बेलौदी पांचवे स्थान पर तोमन लाल, भिरई छठवें स्थान पर ऐनकुमार,बोरसी सातवें स्थान पर दुष्यंत कुमार, कांदुल आठवें स्थान पर चंद्रहास, बलोदा बाजार नौवें स्थान पर रितेश्वर, भंवरभाठा दसवें स्थान पर टीके लाल अमरवा,बलोदा बाजार 11वे स्थान पर चेतन, अरौद 12वें स्थान पर चंद्र कुमार पोटियाकला तेरहवें स्थान पर रोशन लाल, हरदी गरियाबंद 14वें स्थान पर मोहित राम, कणेसर,15वें स्थान पर रूद्र नारायण,कातलबोंड डिफेंस एकेडमी कुरूद,16वें स्थान पर रघुवीर ध्रुव, अटंग डिफेंस एकेडमी कुरूद,17वें स्थान पर राधेश्वर मरकाम, कोंडागांव डिफेंस एकेडमी कुरूद, 18वें स्थान पर चित्राखन पटेल, सेनचुआ डिफेंस एकेडमी कुरूद 19वें स्थान पर पुष्पेंद्र यादव, बड़े उरला , अभनपुर 20वें स्थान पर हरीश कुमार, परखंदा कुरूद ने इस प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। पुरस्कार वितरण के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई तथा कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में आशीष चंद्राकर, राजेन्द्र यादव, प्रेमचंद कुर्रे, डिकेश चंद्राकर, उमेश कंडरा, टावेंद्र साहू एवं डिफ़ेंस एकेडमी कुरुद के समस्त प्रशिकक्षनार्थीयों का सहयोग रहा।
उपरोक्त जानकारी डिफ़ेंस एकेडेमी कुरुद एवं आई॰टी॰सी॰टी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र कुरुद के संचालक विकेश कुमार साहू ने दिया।