कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता अभियान की शुरुआत… प्रदेश सरकार कि योजनाओं को घर-घर पहुंचाने किए जा रहे अभियान..

कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता अभियान की शुरुआत… प्रदेश सरकार कि योजनाओं को घर-घर पहुंचाने किए जा रहे अभियान..

January 9, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 09 जनवरी 2022/ जिले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किया गया है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के संपर्क साधा जा रहा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त अध्यक्ष एवं कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की ली बैठक: डॉ रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष ने विगत दिनों बागबाहरा में कांग्रेसजनों की बैठक लेकर कांग्रेस सदस्यता अभियान को गति लाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए डॉ रश्मि ने बैठक में कहा कि विगत दिनों प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी पी. एल पूनिया जी, के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि समस्त कांग्रेस जनों को सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और कांग्रेस को प्रदेश में पुनः स्थापित करना है।

उनके द्वारा दिए निर्देश का अक्षरसा हम सभी को पालन करना है प्रदेश की बैठक में हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी भी उपस्थित हुए थे और उन्होंने भी सदस्यता अभियान में तेजी लाने की बात कही एवं सरकार के जन आकांछाओ से संबंधित योजनाओं को घर घर पहुंचाने की बात कही। जिसे हम सभी को बखूभी निभाना है साथ में प्रदेश संगठन के मुखिया आदरणीय मोहन मरकाम जी ने भी हम कांग्रेसजनों को सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस जनों की बैठक लेकर उन्हें सदस्यता अभियान में जोड़ने की बात कही है आज यह बैठक का कारण भी यही है हम सभी को मिलकर अपने नेताओं का एवं कांग्रेस पार्टी का साथ देना है और इसके लिए जरुरी है कि हम सब मिलकर कांग्रेस की सदस्यता को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएं इसके साथ ही समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गण अपने अपने कार्यकाणी का गठन कर एक माह के अंदर बैठक ले कर सदस्यता अभियान को मजबूती के साथ आगे बढ़ाए और इसकी जानकारी मेरे साथ साथ प्रदेश कार्यालय में प्रेषित करे डॉ.रश्मि ने कहा कि हमारे जितने ब्लॉक अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी हमारे संगठन के सोशल मीडिया के साथी की सदस्यगण इस मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाए तभी हमारा यह सदस्यता अभियान समय पर सफल होगा।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस इस आंदोलन में एक दूसरे का सहयोग कर पार्टी को मजबूती दें डॉ रश्मि ने इस अवसर पर यह भी कहा कि जिस प्रकार आप ने हम सब ने करोना की पहली और दूसरी लहर को परास्त कर लोगों की सेवा की थी वैसी ही जरूरत आज इस तीसरी कोरना की लहर में भी आवश्यक है इसमें हम सभी को संभल कर रहना है और जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी है आप सभी ने बूथ प्रबंधन का कार्य बखूबी निभाया है जिसके लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूं इस मौके पर आप सभी से मैं कहना चाहूंगी कि हमें पार्टी के निर्देशों का समय पर पालन करना होता है उसमें आपकी जब तक सहभागिता निश्चित नहीं होगी तब तक कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता।


अतः मैं आप सबसे गुजारिश करती हूं 25 जनवरी 2022 तक यदि पूरा कर लेते हैं तो हमारे लिए और आप सभी के लिए एक अच्छी शुरुआत मानी जाएगी बैठक में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, ढेलू निषाद,रवि निषाद,भूपेंद्र ठाकुर,आर. एन. आदित्य, बलराम भोई पुष्पेंद्र पटेल, महिला अध्यक्ष अन्नू चंद्राकर, संतोष पटेल,सीता पटेल, एवं जितेंद्र सीदार ने अपने अपने ब्लॉक में सदस्यता अभियान के संदर्भ मजबूत लाने के लिए विचार रखें बैठक में कांग्रेस के बूथ प्रबंधन के प्रभारी दाऊलाल चंद्राकर,महेंद्र बाघ,तेजन चंद्राकर ने बूथ प्रबंधन के साथ सदस्यता अभियान में अपने अपने प्रभार कि क्षेत्र में सहयोग देने के लिए समस्त कांग्रेस जनों से आह्वान किया कार्यक्रम की शुरुआत में बैठक के विषय वस्तु को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा ने सभी विषयों पर प्रकाश डाला पश्चात विभिन प्रकोष्टो के पदाधिकारी जफर उल्ला,आरिफ अली,पिंकी, निर्मल जैन,नितेंद्र बनर्जी,ब्रिजेन बंजारे,गोस्वामी मैडम, गणेश शर्मा, बसंता बघेल, संतलाल बारीक,भूपेंद्र पोपट, तिरिथ कुमारी, खेमराज ध्रुव,लीलाकांत पटेल, दारा साहू, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमन चंद्रकार एवं के.डी. ध्रुव ने विचार रखते हुए कांग्रेस संगठन में जुड़कर सदस्यता अभियान में मजबूती लाने के लिए संकल्प लिया।


बैठक संचालन बागबाहरा ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद ने किया एवं आभार बागबाहरा पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर ने किया यह पहला अवसर था जब समस्त ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला के समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्षगणों के साथ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं सोशल मीडिया की प्रभारीयों की संयुक्त बैठक सयुक्त रूप से जिले के मुख्यालय से बाहर की गई थी, बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के द्वारा सदस्यता बुक भी प्रदान की गई।


बैठक में एल्डरमैन राहुल सलूजा, गुरमीत चावला, पूर्व पार्षद राजू साहू, पार्षद मानता राम यादव, राम कुमार ठाकुर, तमरद्वाज बघेल, नन्द कुमार निषाद, तूफान दीवान, गोलू जैन, प्रदीप यादव, सविता गोस्वामी, इंद्रकुमार डडसेना, सेवा शंकर पाणिग्रही, संत कुमार मानिकपूरी श्याम सेन,रमेश दास, सुरेश पटेल, सहादत हुसैन, भुनेश्वर साहू ,घसिया सिदार, सुरेश कुमार सेट, कुमार कालूंगो,मलिन दास मानिकपुरी ,मुन्ना लाल साहू, गुमान चक्रधारी, कामनी चंद्राकर, धर्मेन्द्र धीवर एवं अन्य वरिष्ठ कॉंग्रेसजन उपस्थित थे।