बड़ी खबर – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख नई गाइडलाइन जारी, 50 फीसदी केंद्रीय कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश…

बड़ी खबर – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख नई गाइडलाइन जारी, 50 फीसदी केंद्रीय कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश…

January 4, 2022 0 By Central News Service

रायपुर/नई दिल्ली 04 जनवरी 2022/ देश में कोरोना एक बार फिर से विकराल रूप ले रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले इस बार संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके चलते केंद्र सरकार अलर्ट में है. इस बीच केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है। बता दें कि देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाए गए है लेकिन जिस तरह से संक्रमण तेजी से बढ़ रहे उसे देख फिर से लॉकडाउन के हालात पैदा हो गए हैं।

नई गाइडलाइन के अनुसार सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को वर्क फॉर्म की मंजूरी दी है। अवर सचिव के स्तर से नीचे के अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है। वहीं दिव्यांग और गर्भवती महिला कर्मियों को दफ्तर आने से छूट प्रदान की गई है।