महासमुंद शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में सेमिनार आयोजित कर राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया…
December 22, 2021महासमुंद 22 दिसंबर 2021/शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 21 दिसंबर 2021 को प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय सेमिनार एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ई.पी.चेलक, डॉ. अनुसूया अग्रवाल प्राध्यापक विभागाध्यक्ष हिंदी, डा.जया ठाकुर समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष ,डॉ.मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान , एम.एस. वर्मा सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, विजय कुमार मिर्चें अतिथि सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, नरेश कुमार अतिथि व्याख्याता अंग्रेजी की उपस्थिति में “स्वामी विवेकानंद जी के आध्यात्मिक एवं राजनीतिक चिंतन एक अध्ययन” विषय पर किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवम् माल्यार्पण कर किया गया। सरस्वती वंदना सुनील कुमार साव द्वारा प्रस्तुत किया गया , तत्पश्चात सभी प्राध्यापकगण का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर किया गया ।
सर्वप्रथम डॉक्टर मालती तिवारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण उद्बोधन किया गया उन्होंने कहा स्वामीजी स्वप्न दृष्टा थे वे एक ऐसा समाज की कल्पना किया करते थे जिसमें धर्म और जाति के आधार पर मनुष्यों में कोई भेद न हो , उन्होंने धर्म को मनुष्य की सेवा का केंद्र में रखकर आध्यात्मिक चिंतन किया । मुख्य अतिथि के आसंदी के संबोधित करते हुए डॉ. ई.पी.चेलक जी ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने को कहा। जीवन में कर्मकांडी ,अंधविश्वासों से दूर रहते हुए समाज कल्याण हेतु हमेशा तत्पर रहने हेतु युवाओं का आह्वान किया। डॉ. अनुसूईया अग्रवाल जी ने बालक नरेंद्र दत्त से स्वामी विवेकानंद जी बनने तक के सफर का विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। डॉ. जया ठाकुर जी ने 1893 के शिकागो धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद जी द्वारा संबोधित किए गए शब्दों का स्मरण करते हुए कहा कि मानव सेवा ही प्रभु सेवा है। श्री एम. एस. वर्मा जी ने स्वामी विवेकानंद जी के राजनीतिक चिंतन पर अपने विचार रखें ।
इस अवसर पर प्रथम सेमेस्टर के सुनील कुमार साव , दामिनी साहू ,हुलसी साहू, कुंदती सोनवानी , बबिता ध्रुव, गायत्री कोसरे , दिव्या चंद्राकर , गीतू मंडले तथा तृतीय सेमेस्टर से अनीता सोनवानी, कुलेश्वर साहू, आदिती गोस्वामी आदि छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भगवती सोनवानी भूतपूर्व छात्र उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एवम् संचालन विजय कुमार मिर्चें द्वारा किया गया।