महासमुंद- स्थानीय कांग्रेस भवन में कुशल नेतृत्व के धनी, राजनीति के पितामह कहें जाने वाले अविभाजित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मोती लाल वोरा जी की जयंती एवं पुण्य तिथि मनाया गया..
December 21, 2021
महासमुंद 21 दिसंबर 2021/ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय मोतीलाल वोरा जी का गांधी कांग्रेस भवन महासमुंद में 20 दिसंबर को जन्म जयंती का कार्यक्रम एवं 21 दिसंबर को उनकी पुण्यतिथि मनाया गया। दुर्ग नगर निगम में पार्षद पद से राजनीतिक शुरुआत करने वाले मोतीलाल वोरा जी तीन बार विधायक एवं दो बार मुख्यमंत्री का दायित्व का निर्वहन किया उक्त कार्यक्रम में संसदीय सचिव विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बताया की राजनीति में वोरा जी को सभी लोग बाबूजी कहा करते थे । वोरा जी 1968 में दुर्ग से पार्षद का चुनाव जीते उसके पश्चात 1972 में कांग्रेस प्रवेश कर विधायक बन गए तथा 1977 एवं 1980 के विधानसभा चुनाव जीत के दो बार मुख्यमंत्री भी बनाये गए। वह जनता के बीच पहुंच कर समस्या सुनने वाले मुख्यमंत्री थे।
आपको 1983 में कैबिनेट मंत्री बनाए गए।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष भी बनाये गये। 1984 के लोकसभा चुनाव में अटल बिहारी बाजपेई जी माधवराव सिंधिया से जब चुनाव हार गए हैं तो इस जीत का सेहरा मोतीलाल वोरा के सिर बांधा गया।
मोतीलाल वोरा राज्यसभा सदस्य बनकर राजीव गांधी के कैबिनेट में हेल्थ मिनिस्टर के रूप में भी कार्य किए 13 मार्च 1985 को अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने एवं दूसरी बार 25 जनवरी 1989 को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाई 18 वर्षों तक कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रहे 26 मई 1993 से 3 मई 1996 तक उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के पद को भी सुशोभित किया अनेकों पद को अपने बहुआयामी व्यक्तित्व के कारण सभी पदों को बहुत अच्छी तरह से उनका दायित्व निभाया।
ऐसे राजनेता बहुत कम हुए…
जो पार्षद,विधायक,सांसद,राज्यसभा सदस्य,केंद्रीय मंत्री,राज्यपाल बनने का अवसर मिला हो आदरणीय मोतीलाल वोरा जी छत्तीसगढ़ की राजनीति के पितामह थे। ऐसे व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय मोतीलाल वोरा जी को गांधी कांग्रेस भवन महासमुंद में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
उक्त कार्यक्रम में विनोद सेवनलाल चंद्राकर विधायक एवं संसदीय सचिव,संजय शर्मा प्रभारी महामंत्री,खिलावन बघेल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी दाऊलाल चंद्राकर,यतेंद्र साहू जनपद अध्यक्ष,सोमेश दवे संयुक्त महामंत्री,गुरमीत चावला शहर प्रभारी महामंत्री,पार्षद अमन चंद्राकर,डमरूधर मांझी,राजेश नेताम,महिला प्रदेश सचिव लक्ष्मी देवांगन,महिला शहर अध्यक्ष अन्नू चंद्राकर एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,अनवर हुसैन,जावेद चौहान,सचिन गायकवाड,राजू साहू,तुलसी साहू,हुलास गिरी गोस्वामी,मिंदर चावला,हर्षित चंद्राकर,गोविंद चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर,बसंत चंद्राकर,दिनेश दुबे,लीलू साहू,इमरान क़ुरैशी,अब्दुल जावेद जफरी,विनोद युगर,टोमन सिंग कागजी,गिरजा शंकर चंद्राकर,मोती साहू,मदन भारती,हृदय लाल साहू,अजय थवाईत,गणेश ध्रुव,सुभाष शर्मा,भरत बुंदेल,भुवन झुलपे, लोकनाथ साहू,संतोष ठाकुर,कुणाल चन्द्राकर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन खिलावन बघेल ने किया एवं आभार प्रदर्शन गुरमीत चावला जी किया।