महासमुंद शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय निशुल्क जुंबा एवं योगा प्रशिक्षण संपन्न..
December 21, 2021महासमुंद 21 दिसंबर 2021/शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के दृष्टिकोण से सात दिवसीय निशुल्क जुंबा व योगा प्रशिक्षण का आयोजन 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया गया।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में हितेश यादव, जुंबा फिटनेस क्लासेस महासमुंद एवं उनके सहयोगी के योगा प्रशिक्षक के रुप में कु. वैशाली ठाकुर एवं सत्यनारायण दुर्गा ने प्रति दिवस छात्राओं को योगा और जुंबा प्रशिक्षण प्रदान किया।
महाविद्यालय में आज सात दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि- सभी छात्राओं को महाविद्यालय के नियमित गतिविधियों के अतिरिक्त स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन इस प्रकार के जुम्मा और युवाओं का अभ्यास करते रहना चाहिए ताकि वे शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रह सके। जुम्मा प्रशिक्षक हितेश यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर छत्तीसगढ़ी सांग्स- म्यूजिक पर जुंबा एक्सरसाइज कराकर अंतिम प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षक यादव ने छात्राओं से कहा कि – कोरोना संक्रमण काल कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य संबंधी जो विकार देखे गए हैं उनसे उबरने के बाद लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता आई है और वे अन्य फिटनेस अभ्यास के साथ ही नियमित रूप से जुंबा एवं योगा का अभ्यास कर रहे है। उन्होंने छात्राओं को मोटीवेट करते हुए कहा कि अपने हमें अच्छे कार्य के लिए निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए। यदि असफलता मिलती है तो भी एक और प्रयास अवश्य करना चाहिए ताकि वह असफलता सफलता में परिवर्तित हो सके।
इस निशुल्क प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर डॉ.देवांगन ने जुंबा प्रशिक्षकों हितेश यादव को स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस क्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसबी कुमार वरिष्ठ प्राध्यापक तथा कार्यक्रम प्रभारी वीके साहू ने योगा प्रशिक्षकद्वय सत्यनारायण दुर्गा एवं कु. वैशाली ठाकुर को सम्मानित किया। महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने अंतिम दिवस के जुंबा एक्सरसाइज में अपनी सहभागिता निभायी। समापन कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सरस्वती वर्मा ने किया।