गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर आज शुष्क दिवस घोषित
December 18, 2021महासमुंद 18 दिसम्बर 2021/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर कल शनिवार 18 दिसम्बर को प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसके मद्देनजर कलेक्टर डोमन सिंह ने उक्त तिथि को जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल.3 बार, सपना बार एवं रेस्टॉरेंट तथा मद्य भाण्डागार को बंद रखने के आदेश दिए। साथ ही सभी प्रकार की मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा है।
नगरीय क्षेत्र बसना में 18 से 20 दिसम्बर तक सम्पूर्ण शराब दुकान बंद रखने के दिए निर्देश
महासमुंद 18 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डोमन सिंह ने नगरीय निकाय बसना के उप निर्वाचन 2021 के समय बसना के शराब दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद पद के उप निर्वाचन 2021 के लिए निर्वाचन क्षेत्र में एवं निर्वाचन क्षेत्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान बसना को मतदान की तारीख दो दिवस पूर्व अर्थात 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2021 को मतदान समाप्ति तक सम्पूर्ण दिन शराब दुकान बंद रखने के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है।